महंगाई का ट्रिपल अटैक: बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 59 रुपये महंगा, CNG और एटीएफ की कीमतों में भी भारी इजाफा

0

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों से परेशान आम लोगों पर रविवार (30 सितंबर) को महंगाई का ट्रिपल अटैक हो गया है। सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के साथ ही सीएनजी भी महंगी हो गई है। इसके अलावा विमान ईंधन (एटीएफ) की घरेलू दर में भी 2650 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि से हवाई सफर के लिए भी जेब अधिक ढीली करनी होगी। नई कीमतें रविवार आधी रात से लागू हो गई हैं।

बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 59 रुपये महंगा

सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2.89 रुपये बढ़कर 502.4 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अक्टूबर में 59 रुपये महंगा हो गया। इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा कि सिलेंडर की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी प्रमुख तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने और विदेशी मुद्रा विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के चलते की गई है।

कंपनी ने बताया कि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत पर वास्तिवक प्रभाव मात्र 2.89 रुपये प्रति सिलेंडर पड़ेगा। इसकी प्रमुख वजह उस पर जीएसटी का लगना है। अक्टूबर में ग्राहकों के खाते में 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी जमा की जाएगी जो सितंबर 2018 में 320.49 रुपये थी।

विमान ईंधन प्रति किलोलीटर 2650 रुपये महंगा

विमान ईंधन (एटीएफ) की घरेलू दर में 2650 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। यह बढ़ोत्तरी एक अक्टूबर से प्रभावी होगी। इंडियन आयल कार्पोरेशन की एक विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई में एटीएफ का भाव 2650 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ गया है। एक किलोलीटर में 1000 लीटर होता है। पिछले महीने एटीएफ की दर में 2250 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी।

कीमतों में यह बढ़ोत्तरी मुख्य तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में एटीएफ के दाम बढ़ने और रुपये में गिरावट के चलते मुद्रा विनिमय दर प्रभावी होने से की गई है। कंपनी ने कहा है कि सरकार ने 27 सितंबर से एटीएफ आयात पर पांच प्रतिशत सीमा शुल्क भी लगा दिया है, हालांकि इसका भार विमानन कंपनियों पर नहीं डाला गया है। सितंबर में मुंबई में घरेलू एयरलाइनों के लिए एटीएफ की दर 69,161 रुपये प्रति किलो लीटर थी जो पहली सितंबर से लागू थी।

सीएनजी की कीमतों में भी इजाफा

दिल्ली और पड़ोसी शहरों में रविवार आधी रात से सीएनजी भी महंगी हो गई हैं। दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 1.70 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में 1.95 रुपये वृद्धि की घोषणा की गई है। रेवाड़ी में 1.80 रुपये का इजाफा हुआ है।

कीमत में वृद्धि के बाद नई दर इस प्रकार है। दिल्ली- 44.30 रुपये प्रति किलो, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 51.25 रुपये प्रति किलो। रेवाड़ी-54.05 रुपये प्रति किलो।

 

Previous articleमशहूर अभिनेता राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का 87 साल की उम्र में निधन
Next articleचुनाव से ठिक पहले CM शिवराज का बड़ा ऐलान, मध्य प्रदेश में बनेगा ‘गौ मंत्रालय’