जनता पर महंगाई की मार जारी: रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज से 25 रुपये की बढ़ोत्तरी, 15 दिन के अंदर दूसरी बार हुआ महंगा

0

देश में लगातार बढ़ती महंगाई की मार झेल रहें आम आदमी पर महंगाई का बोझ और बढ़ गया है। पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच तेल विपणन कंपनियों ने सितंबर महीने के पहले दिन ही आम आदमी को बड़ा झटका देते हुए LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से भारी बढ़ोत्तरी कर दी है। बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी की है। वहीं, 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा हुआ है।

गैस सिलेंडर

दिल्ली में अब सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये हो गई है। इससे पहले राजधानी में सिलेंडर 859.20 रुपये थी। पहली जुलाई से सिलेंडर की कीमत में 75.50 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। जुलाई में इसकी कीमत में 25.50 रुपये और अगस्त में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

कोलकाता में अब 14.2 किग्रा का एलपीजी सिलेंडर 911 रुपए का हो गया है, जो पहले 886 रुपये का था। मुंबई में इसकी कीमत 884.5 रुपये और चेन्नई में 900.5 रुपये हो गई है, जो पहले 859.50 रुपये और 875 रुपये थी।

बता दें कि, इससे पहले 18 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर एक बार फिर से महंगा हो गया।

घरेलू रसोई गैस की कीमत पिछले सात वर्षों में दोगुनी से अधिक हो गई है। एक मार्च 2014 को घरेलू गैस का खुदरा बिक्री मूल्य 410.5 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) था।

Previous articleयति नरसिंहानंद सरस्वती ने अब महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को लेकर कहीं आपत्तिजनक बातें, वीडियो वायरल
Next articleनागपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिले पूर्व CJI एसए बोबडे, हेडगेवार के पैतृक घर का भी किया दौरा