PM मोदी की जीत में शामिल हुईं लता मंगेशकर, दिया बधाई संदेश

0

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मोदी मैजिक कि ‘सुनामी’ देखने को मिली। आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी यूपी और उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट कर पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ उनके कार्यकर्ता को जीत पर बधाई दी।

बता दें कि इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने जीत के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अपने अथक परिश्रम से उत्तर प्रदेश में दो-तिहाई बहुमत से भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई। इसके अलावा उन्होंने भाजपा की इस जीत को उत्तर प्रदेश की जनता की जीत बताया।

बता दें कि इससे पहले नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा था कि, अब 2019 को भूलकर राजनीतिक दलों को 2024 की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। चुनाव परिणामों को देखकर लगता है कि पूरे भारत में मोदी और बीजेपी को टक्कर देने वाला फिलहाल कोई नहीं है।

साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, पंजाब, गोवा और मणिपुर से निश्चित तौर पर यह संकेत मिलेगा कि भाजपा अपराजेय नहीं है बल्कि आलोचना से सकारात्मक विकल्प की ओर रणनीति बदलने की जरुरत है। मैंने पहले भी कहा है और फिर कहूंगा कि मतदाताओं को एक वैकल्पिक एजेंडा देने की जररत है जो इस पर आधारित हो कि हम बेहतर करेंगे।

अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्राी की आलोचना करने से हमें कुछ हाथ नहीं लगेगा और मतदाताओं को यह बताने की जरुरत है कि उनके पास एक विकल्प मौजूद हैं जिसके पास एक स्पष्ट रोडमैप है।

 

Previous articleBadal’s unfulfilled dream of being CM for 6th time
Next articleजीत के बाद PM मोदी ने जनता को दिया धन्यवाद, कहा- यह विकास और सुशासन की ऐतिहासिक जीत है