उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मोदी मैजिक कि ‘सुनामी’ देखने को मिली। आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी यूपी और उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट कर पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ उनके कार्यकर्ता को जीत पर बधाई दी।
Namaskar.Aadarniya @narendramodi ji , @AmitShah ji aur BJP ke sabhi karyakartao'n ko is shaandaar jeet ki bahut badhaai.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 11, 2017
बता दें कि इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने जीत के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अपने अथक परिश्रम से उत्तर प्रदेश में दो-तिहाई बहुमत से भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई। इसके अलावा उन्होंने भाजपा की इस जीत को उत्तर प्रदेश की जनता की जीत बताया।
उ.प्र में दो तिहाई बहुमत से भाजपा का विजय पताका फहराने पर सभी कार्यकर्ताओं, प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी एवं श्री @kpmaurya1 को बधाई। pic.twitter.com/038XUbYPAA
— Amit Shah (@AmitShah) March 11, 2017
बता दें कि इससे पहले नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा था कि, अब 2019 को भूलकर राजनीतिक दलों को 2024 की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। चुनाव परिणामों को देखकर लगता है कि पूरे भारत में मोदी और बीजेपी को टक्कर देने वाला फिलहाल कोई नहीं है।
At this rate we might as well forget 2019 & start planning/hoping for 2024.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 11, 2017
साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, पंजाब, गोवा और मणिपुर से निश्चित तौर पर यह संकेत मिलेगा कि भाजपा अपराजेय नहीं है बल्कि आलोचना से सकारात्मक विकल्प की ओर रणनीति बदलने की जरुरत है। मैंने पहले भी कहा है और फिर कहूंगा कि मतदाताओं को एक वैकल्पिक एजेंडा देने की जररत है जो इस पर आधारित हो कि हम बेहतर करेंगे।
Punjab, Goa & Manipur would certainly suggest that the BJP isn't unbeatable but strategy needs to shift from criticism to positive alternate
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 11, 2017
अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्राी की आलोचना करने से हमें कुछ हाथ नहीं लगेगा और मतदाताओं को यह बताने की जरुरत है कि उनके पास एक विकल्प मौजूद हैं जिसके पास एक स्पष्ट रोडमैप है।