लालू यादव ने जब ट्वीट कर हेमा मालिनी से कहा – प्यार दो, प्यार लो…

0

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा सांसद हेमा मालिनी के बिहार में हुए कार्यक्रम के बाद उनपर काफी प्यार लुटाया। हेमा मालिनी के कार्यक्रम के बाद लालू ने ट्वीट कर कहा कि वह हेमा मालिनी से प्यार करते रहे हैं।

लालू यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए कहा, “ये आपका बड़पन है कि आपने हमारा न्यौता स्वीकार किया, बाकि हम दोनों तो सुर्खियों में शुरू से ही है प्यार दो, प्यार लो छोटा सा जीवन है।”

लालू प्रसाद यादव के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर देखने को मिले कुछ आकर्षक रिएक्शन पढ़िए-

Previous articleHow do ordinary Delhiites see Modi-Kejriwal tussle?
Next articleNo change in rank structure, status of armed forces personnel: Defence Ministry