बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा सांसद हेमा मालिनी के बिहार में हुए कार्यक्रम के बाद उनपर काफी प्यार लुटाया। हेमा मालिनी के कार्यक्रम के बाद लालू ने ट्वीट कर कहा कि वह हेमा मालिनी से प्यार करते रहे हैं।
लालू यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए कहा, “ये आपका बड़पन है कि आपने हमारा न्यौता स्वीकार किया, बाकि हम दोनों तो सुर्खियों में शुरू से ही है प्यार दो, प्यार लो छोटा सा जीवन है।”
ये आपका बड़पन है कि आपने हमारा न्यौता स्वीकार किया,बाकि हम दोनों तो सुर्खियों में शुरू से ही है।प्यार दो, प्यार लो..छोटा सा जीवन है। https://t.co/afNaQhensj
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 26, 2016
लालू प्रसाद यादव के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर देखने को मिले कुछ आकर्षक रिएक्शन पढ़िए-
dil to baccha ha ji, thoda kaccha ha ji.. @dreamgirlhema
— Pradeep Tamar (@pradeeptamar) October 27, 2016
@dreamgirlhema सर आप माने ना मानें ,लगता यही है कि हेमा मालिनी आपका पहला क्रश हैं ।
— Vivek Yadav (@oldestcitykashi) October 26, 2016
ये आपका बड़पन है कि आपने हमारा न्यौता स्वीकार किया,बाकि हम दोनों तो सुर्खियों में शुरू से ही है।प्यार दो, प्यार लो..छोटा सा जीवन है। https://t.co/afNaQhensj
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 26, 2016
@dreamgirlhema ???????
— Braj mohan chouksey (@Braju33) October 26, 2016
@dreamgirlhema I like Laluji hum apke Dunia me sabse bade fan hai.
— Hyder Sab (@HyderSab2) October 26, 2016
@dreamgirlhema JI Its really nice to see that we still believe in camaraderie.
— Pradip Mazumder (@pradipmder00) October 27, 2016