आम आदमी पार्टी को अपेक्षित परिणाम न मिलने पर कुमार विश्‍वास ने कहा-‘हमारे साथियों को आत्ममंथन की आवश्यकता है’

0

विधानसभा चुनावों में जीत-हार के बाद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। आम आदमी पार्टी के कुमार विश्‍वास ने कहा कि उम्मीद के मुताबिक नतीजे न मिलने पर हमारे साथियों को आत्ममंथन की आवश्यकता है।

जबकि इससे पूर्व यूपी में मोदी लहर और पंजाब में कांग्रेस को उनकी जीत पर कुमार विश्वास ने बीजेपी और कांग्रेस को जीत की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने आप के वालंटियर का भी शुक्रिया किया था।

इसके अलावा ‘आप’ के मुखिया केजरीवाल ने पंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी का अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं रहने पर कहा है कि जनता का फैसला सिर माथे पर है।

जबकि ‘आप’ की पराजय के बाद विश्‍वास ने अपनी ही शैली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए ट्वीट किया और कहा यह हार एक विराम है जीवन महासंग्राम है।

Previous articleEVM की खराबी के बाद उत्तराखंड के लोहाघाट विधानसभा सीट पर दोबारा होगा चुनाव
Next articleChina”s population to peak to 1.45 bln by 2030