VIDEO: बच्चों ने चुराया खाने का सामान तो दुकानदार ने मासूम के साथ किया अमानवीय व्यवहार

0

खाने का सामान चुराने के कारण दो बच्चों को कथित रूप से निर्वस्त्र करने के बाद उन्हें चप्पलों की माला पहनाकर उनका जुलूस निकाला गया। पुलिस ने बताया कि इस चौंकाने वाली घटना के बाद आरोपी दुकान मालिक और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना बीती रात उल्हासनगर शहर के प्रेम नगर की है।

photo- आज तक

पीटीआई की ख़बर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि अलग-अलग परिवारों के 8 और 9 साल के इन बच्चों ने दुकानदार की अनुमति के बगैर ‘चकली’ (स्नैक्स) का एक पैकेट उठाकर खा लिया था। इससे दुकान मालिक महमूद पठान (69) भड़क गया। महमूद ने अपने बेटों की मदद से उन दोनों बच्चों को पकड़ा और उनके बाल काट दिए।

इसके बाद भी महमूद रुका नहीं, उसने कथित रूप से बच्चों को निर्वस्त्र कर दिया और उन्हें चप्पलों की माला पहनाई और सजा के तौर पर गली में जुलूस निकाला। इस अपमान और बच्चों के साथ बदसलूकी से नाराज बच्चों के माता-पिता ने हिल लाइन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

बच्चों के माता-पिता उसी इलाके के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर महमूद और उसके दोनों बेटों इरफान (26) और सलीम (22) को आधी रात के आसपास अरेस्ट कर लिया गया।

2 boys stripped, paraded with garlands of slippers for 'stealing' foodRead more here: https://goo.gl/Iei04f

Posted by NDTV on Sunday, 21 May 2017

Previous articleDirector of private college booked for attempting to rape student
Next articleMishra apologises to Bhushan, Yadav over campaign to sack them from AAP