गुरुग्राम में टोल प्‍लाजा पर कार चालाक ने महिला कर्मचारी के साथ की मारपीट और बदसलूकी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला टोल प्लाजा कर्मचारी के साथ मारपीट की वारदात सामने आई है। घटना गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्‍लाजा की है, यहां एक कार चालाक ने महिला टोल प्लाजा कर्मचारी को अपना निशाना बनाया। टोल प्लाजा की इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गुरुग्राम

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 8.50 बजे एक कार चालक कथित तौर पर जब बिना टैक्‍स दिए टोल पास करने की कोशिश कर रहा था तो महिला टोल कर्मचारी ने उसे रोका। इस बात पर चालक ने महिला कर्मचारी के साथ मारपीट और बदसलूकी करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने महिला टोल कर्मी के मुंह पर घूसा मार दिया, जिससे घायल महिला टोलकर्मी की नाक से खून आने लगा।

वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी देखते रह गए। आरोपी इतने में गाड़ी लेकर फरार हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि घटना के वक्त महिला कैबिन के अंदर बैठी हुई थी। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। टोल प्रशासन ने पुलिस को शिकायत दे दी है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस संबंध में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि इस घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleVIDEO: मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत पर पत्रकारों के सवाल का सीएम नीतीश कुमार ने नहीं दिया जवाब
Next articleTaimur Ali Khan controversy: MTNL issues bizarre justification for tweet celebrating Godse