आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी बीच केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चाहती है कि पुलिस और एमसीडी लोगों की सुरक्षा और दिल्ली की सफाई को काम छोड़कर सिर्फ गाय की देखभाल करें।
file photoसीएम केजरीवाल ने बुधवार(3 अक्टूबर) को ट्वीट करते हुए लिखा, “भाजपा चाहती है कि पुलिस और MCD को लोगों की सुरक्षा और दिल्ली की सफ़ाई का काम छोड़कर गाय की देखभाल पर लगना चाहिए। क्या दिल्ली के लोग भी यही चाहते हैं?”
बता दें कि सीएम केजरीवाल ने यह प्रतिक्रिया बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की उस मांग पर की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस गाय माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए एक संयुक्त कार्ययोजना तैयार करें।
भाजपा चाहती है कि पुलिस और MCD को लोगों की सुरक्षा और दिल्ली की सफ़ाई का काम छोड़कर गाय की देखभाल पर लगना चाहिए। क्या दिल्ली के लोग भी यही चाहते हैं? https://t.co/58o9IYzKZN
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 3, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित हुई गौग्रास सम्मेलन के दौरान बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा था कि राजधानी में जितनी गौशालाएं हैं वो अपनी क्षमता तक भर चुकी हैं। ऐसे में यहां और गाय रखकर या उन्हें सड़कों पर छोड़कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।