शीला दीक्षित ने दिल्ली के सीएम से कहा, ‘क्यों गलत अफवाह फैला रहे हो, कोई काम नहीं हो तो खाने पर आएं’, केजरीवाल ने दिया यह जवाब

0

दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव से ठिक एक दिन पहले शनिवार (11 मई) को उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनकी सेहत के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं।

शीला दीक्षित

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित के शनिवार को ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर हमला किया और कहा, “अरे भाई अरविंद केजरीवाल, मेरी सेहत को ले कर क्यूँ ग़लत अफ़वाहें फैला रहे हो? अगर कोई काम नहीं हो तो आ जाओ भोजन पर। मेरी सेहत भी देख लेना, भोजन भी कर लेना और अफ़वाहें फैलाए बिना चुनाव लड़ना भी सीख लेना।”

शीला दीक्षित के ट्वीट पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा, “मैंने आपकी सेहत पर कब कुछ बोला? कभी नहीं। मेरे परिवार ने मुझे बुज़ुर्गों की इज़्ज़त करना सिखाया है। भगवान आपको अच्छी सेहत और लम्बी उम्र दे। जब आप अपने इलाज के लिए विदेश जा रहीं थीं तो मैं बिना बुलाए आपकी सेहत पूछने आपके घर आया था। बताइए आपके घर भोजन करने कब आऊँ?”

केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद कुमार विश्वास ने चुटकी ली और बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। उन्होंने शीला दीक्षित के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ”बे तो तीन महीने से चक्कर लगा रए थे आपके दरवज्जे पै, आप नैई दरवज्जा नई खोला। हां नईं तो…।” कुमार विश्वास के ट्वीट के बाद शीला दीक्षित ने उन्हें जवाब दिया और कहा “तुम तो सब को लाजवाब कर देते हो।”

Previous articleलोकसभा चुनाव LIVE: छठे चरण में दिल्ली समेत 7 राज्यों की 59 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट, राजधानी में त्रिकोणीय मुकाबला, जानें हर लेटेस्ट अपडेट्स
Next articleJanhvi Kapoor leaves fans in tears on second Mother’s Day since Sri Devi’s death