सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के प्रदूषण के लिए केंद्र, हरियाणा व पंजाब सरकार को ठहराया जिम्मेदार

0

आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के लिए सोमवार को केंद्र और हरियाणा एवं पंजाब की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि आप सरकार के सभी प्रयासों के बावजूद वे कुछ भी करने को तैयार नहीं हैं।

file photo

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली में प्रदूषण पूरे वर्ष नियंत्रण में रहा लेकिन प्रतिवर्ष इस समय (सर्दी) दिल्ली को केंद्र, भाजपा नीत हरियाणा और कांग्रेस नीत पंजाब सरकारों के चलते गंभीर प्रदूषण का सामना करना पड़ता है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे सभी प्रयासों के बावजूद वे कुछ भी करने को तैयार नहीं हैं। इन दोनों राज्यों के किसान भी अपनी सरकारों से तंग आ चुके हैं।’

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है और सोमवार (29 अक्टूबर) को समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 348 था। पराली जलाना सर्दियों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी का मुख्य कारण है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के किसानों की प्रशंसा की जो खेतों में पराली नहीं जलाते।

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘‘अच्छा’’ माना जाता है, 50 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 के बीच ‘‘मध्यम’’ श्रेणी का, 201 से 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 से 400 के बीच ‘‘बेहद खराब’’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘‘गंभीर’’ माना जाता है।

Previous articleमध्य प्रदेश: ‘जीत की अर्जी’ लेकर महाकाल की शरण में पहुंचे ‘शिव भक्त’ राहुल गांधी, भगवान शिव के दर्शन के साथ शुरू की चुनावी यात्रा
Next articleघूस मामला: CBI के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को हाई कोर्ट से मिली राहत, 1 नवंबर तक गिरफ्तारी पर लगी रोक