हमने यह किया है, बीजेपी शिवराज चौहान, वसुंधरा राजे को हटाए: केजरीवाल

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने खाद्य मंत्री आसिम अहमद खान को एक बिल्डर से रिश्वत मांगने के आरोप पर बर्खास्त कर दिया।

केजरीवाल ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में बर्खास्तगी की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने खान और बिल्डर के बीच हुई बातचीत का टेप भी बजाया। उन्होंने कहा कि मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा जा रहा है।

आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, “हम कोई भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे, चाहे वह हमारा मंत्री या विधायक ही क्यों न हो।”

आगे केजरीवाल ने कहा, “कल को अगर मेरा बेटा भ्रष्टाचार करेगा तो उसे भी नहीं बख्शा जाएगा। जब तक सीबीआई जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक खान मंत्री नहीं रहेंगे।”

उन्होंने कहा कि खाद्य मंत्रालय अब आप विधायक इमरान हुसैन को सौंपा जाएगा।

“हमने यह किया है, अब बीजेपी अपने शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे को भी हटाए।”

विपक्षी दलों ने भी इस फैसले पर अपनी -अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, “उनके पास कोई और चारा भी नहीं था। ”

कांग्रेस के प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि, “पिछले कम से कम आठ महीनों में, आम आदमी पार्टी के मंत्रियों में से एक-तिहाई मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर चुके हैं। ”

 

Previous articleMahima Chaudhry to star in film based on Sheena murder case
Next articleNobel Peace Prize awarded to Tunisian National Dialogue Quartet