मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आरोप लगाया कि दिल्ली महिला आयोग डीसीडब्ल्यू के कामकाज में ‘प्रशासनिक और वित्तीय अनियमितताओं’ के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर एसीबी ने उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है।
भाषा की खबर के अनुसार, आप प्रमुख ने एफआईआर की कॉपी भी वितरित की जिसमें ‘ज्ञात संदिग्ध आरोपी’ के रूप में डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल के साथ उनका भी नाम है।
प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुये केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार जल्द ही दिल्ली विधानसभा का एक विशेष सत्र आहूत करेगी जिसमें वह दर्ज किये गये एफआईआर के पीछे की ‘साजिश’ का पर्दाफाश करेंगे।
सोमवार को महिला आयोग की भर्ती में कथित अनियमितताओं के आरोप में दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी शाखा ने मालीवाल के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर संवाददाताओं को बताया, ‘‘एसीबी द्वारा दायर किये गये एफआईआर में मेरा भी नाम है.. लेकिन इसमें मेरी कथित भूमिका को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गयी है। कोई भी इस तरह प्राथमिकी में मुख्यमंत्री का नाम दर्ज नहीं करता।’’ जारी