कैटरीना कैफ के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मजाया धमाल, हुआ वायरल

0

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपने फोटोशूट का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में कैटरीना एक दम बोल्ड और हॉट अंदाज में नज़र आ रहीं है। बता दें कि, उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी रहा है।

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘पाउडर एंड अर्थ’। इस विडियो में कटरीना पाउडर से खेलती नज़र आ रही हैं और जिस अदा से वह अपने बालों से पाउडर का हिलाते हुए नज़र आ रही हैं वह वाकई देखने लायक है। कैटरीना के इस डांस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, यूजर्स उनके इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं।

Powder and earth ?

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

लेकिन अभिनेता अर्जुन कपूर ने इस वीडियो पर ऐसा कमेंट किया जो कैटरीना सोच भी नहीं सकती। अर्जुन ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘तुम्हें डेंड्रफ हो गया क्या कैटरीना।’ अर्जुन के इस कमेंट से यूजर्स चौंक गए और कुछ लोग अभिनेता के इस कमेंट पर खूब मजे भी ले रहे हैं।

बता दें कि, इससे पहले कैटरीना का एक बोल्ड फोटोशूट काफी वायरल हुआ था। जिसमें कैटरीना ने अपने हॉट अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया था।

Malang ? #tarunvishwa

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

गैरतलब है कि, कैटरीना अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं। फिटनेस ट्रेनर यास्मिन कराचीवाला के साथ वर्कआउट करती उनकी तस्वीरें सामने आती रहती हैं।

वैसे भी कैटरीना कैफ का एक और वीडियो भी खूब देखा जा रहा है, जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में कैटरीना सलमान खान के साथ उनकी सुपरहिट फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के सॉन्ग ‘स्वैग से स्वागत’ पर डांस कर रही हैं। बता दें कि कैटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान के साथ ‘द-बैंग’ टूर में बिजी हैं

कैटरीना कैफ की अगली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ है और इस फिल्म में कैटरीना कैफ अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ नजर आएंगी। कैटरीना कैफ शाहरुख खान के साथ ‘जीरो’ फिल्म में भी हैं।

सबका स्वागत ???@dabaangreloaded2018

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

Previous articleUnion Minister Jayant Sinha’s extraordinary justification for garlanding lynching convicts
Next articleTimes Now journalist Navika Kumar caught faking quotes, given crash course on journalism by Jyotiraditya Scindia