बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लव आज कल 2’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। दोनों की फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों कई शहरों में घूम रहे हैं और अक्सर उनकी फोटोज और वडियोज सामने आती रहती हैं।
इस बीच, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में अभिनेत्री को कार्तिक के साथ देख फैंस ‘भाभी भाभी’ चिल्लाने लगते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि, फैंस जैसे ही सारा अली खान को देखकर ‘भाभी-भाभी’ चिल्लाना शुरू करते हैं, वैसे ही कार्यन आर्यन पीछे मुड़कर स्माइल करते हैं। वहीं, सारा यह सुनकर थोड़ी हैरान हो जाती हैं। फैंस इस वीडियो को देखकर काफी उत्सुक हो रहे हैं।
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने पर्सलन लाइफ को लेकर भी अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। यह दोनों ऐसे बॉलीवुड सिलेब्स हैं जिनकी अब हर ओर चर्चा होती है। यही नहीं, वे सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म्स पर एक-दूसरे की फोटो पर कमेंट करते रहते हैं।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अब कार्तिक ‘लव आज कल’ के अलावा ‘दोस्ताना 2’, ‘भूल भुलैया 2’ जैसे इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्ट्स में नजर आएंगे। वहीं, सारा ‘लव आज कल’ के अलावा ‘कुली नं 1’ के रीमेक में वरुण धवन के ऑपोजिट दिखेंगी। वहीं, सारा की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने करियर की शानदार शुरुआत की है। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘सिंबा’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब प्रदर्शन किया था।