संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावत’ का विरोध करने और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी देने वाले करणी सेना के नेता सूरजपाल अम्मू का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, करणी सेना के नेता सूरजपाल अमू ने एक टीवी डिबेट में महिला एंकर को ‘बेबी’ कह दिया, जिससे वह हैरान रह गईं।
फिल्म पद्मावत की रिलीज के आसपास हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर एक टीवी डिबेट के दौरान करणी सेना के नेता सूरजपाल अम्मू ने टीवी चैनल ‘न्यूज एक्स’ की एंकर संजना चौहान को ‘बेबी’ कह दिया। जिसे सुनकर वह हैरान रह गईं। जिसके बाद एंकर ने कहा कि वह उन्हें ‘बेबी’ कह कर संबोधित न करें, आप सिर्फ सवालों का जवाब दें।
नाराज एंकर संजना चौहान ने कहा कि, ‘महिलाओं से बात करने का यह कोई तरीका नहीं होता है। सूरजपाल अमू मैं यह स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि आप मुझे बेबी न कहें, बेबी कहने की आपकी हिम्मत कैसे हुई? आप सिर्फ इस सवाल का जवाब दें कि करणी सेना गुंडागर्दी क्यों कर रही है?
आप लोग वाहनों में आग लगा रहे हैं, बच्चों पर हमले कर रहे हैं और मुझे बेबी कह रहे हैं। आप महिलाओं के सम्मान के नाम पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आपके मन में महिलाओं के प्रति आदर ही नहीं है। क्या आप इसी तरह महिलाओं का सम्मान करते हैं?
सूरजपाल अमू आप क्या हैं, करणी सेना के समर्थक जिसने एक बस में आग लगा दी। महिला एंकर ने करणी सेना के नेता से तत्काल माफी मांगने को भी कहा, इसके बाद दोनों के बीच गरमा-गरमी हो गई। लाइव माफी मांगने की बात से सूरजपाल भी भड़क गए। उन्होंने कहा, ‘आप क्या चैनल पर डराने-धमकाने के लिए बुलाती हैं? आप अपने व्यवहार काबू रखें। मैं आपके बाप का नौकर हूं कि आपको सॉरी बोलूं। शटअप!’
बता दें कि, ‘पद्मावत’ रिलीज को लेकर सूरज पाल अम्मू काफी विवादों में रहे हैं। पद्मावत विरोध करते हुए अम्मू ने दीपिका की नाक काटने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी, इसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। बता दें कि, करणी सेना के भारी विरोध और प्रदर्शन के बीच गुरुवार (25 जनवरी) को ‘पद्मावत’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
देखिए पूरा वीडियो
गौरतलब है कि, संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के विरोध में बुधवार (24 जनवरी) को करणी सेना के समर्थकों ने गुरुग्राम में कई जगहों पर हंगामा और तोड़फोड़ किया गया। इसी दौरान सोहना रोड पर करणी सेना के कथित कार्यकर्ताओं ने एक स्कूल बस पर हमला कर दिया था।
स्कूल की बस पर तब पथराव किया था, जब उसमें बच्चे भी मौजूद थे। इस दौरान सहमे बच्चों ने सीट के पीछे छिपकर खुद को बचाया। घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया और गुरुवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बता दें कि, गुरुवार(25 जनवरी) की शाम को बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने करणी सेना के नेता सूरजपाल अम्मू को एमजी रोड एस्सेल टावर स्थित घर से हिरासत में लिया था। इसके बाद अगले दिन यानी शुक्रवार को उन्हें हरियाणा की गुरुग्राम कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर उन्हें 29 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।