“युवा नेता चले जाते हैं तो ‘बूढ़ों’ को दोषी ठहराया जाता है”: सुष्मिता देव के कांग्रेस छोड़ने पर कपिल सिब्बल ने कसा तंज

0

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े करते हुए सोमवार को कहा कि पार्टी सब कुछ जानकर भी अनजान बनती है।

 सुष्मिता देव

सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने के बाद कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘सुष्मिता देव ने हमारी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। युवा नेता छोड़ते हैं जबकि हम ‘बुजर्ग’ (पुराने नेता) पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रयास करते हैं तो उसके लिए भी कसूरवार ठहराया जाता है।’’ सिब्बल ने दावा किया कि पार्टी सब कुछ जान कर भी अनजान है।

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी से जुड़े व्हाट्सग्रुप को भी छोड़ दिया है। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहीं सुष्मिता ने 15 अगस्त को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा। उनके तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

सुष्मिता के इस्तीफे पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उम्मीद जताई कि पूर्व सांसद जो भी कदम उठाएंगी वह सोच-समझ कर उठाएंगी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने सुष्मिता देव से बात करने का प्रयास किया लेकिन उनका फोन बंद था। सुष्मिता देव एक कर्मठ और प्रतिभाशाली कार्यकर्ता थीं। फिलहाल उनका कोई पत्र सोनिया गांधी जी को नहीं मिला है। ऐसे में आशा करता हूं कि वह जो भी निर्णय करेंगी सोच-समझ कर करेंगी। मैं पार्टी की ओर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।’’ (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleअफगानिस्तान में तालिबान का खौफ, काबुल एयरपोर्ट पर भारी अफरातफरी के बीच फायरिंग में 5 लोगों की मौत; फ्लाइट्स पर रोक
Next articleWithout coal sector corrections, 5 trillion economy is just a poetry