कानपुर: जमानत पर छूटे नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपियों ने पीड़िता की मां को पीट-पीटकर मार डाला

0

उत्तर प्रदेश में गुंड़ाराज खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। राज्य में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वो कहीं भी किसी भी वारदात को अंजाम देने से नहीं डरते हैं, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपियों ने पीड़िता की मां को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।

कानपुर

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग से छेड़छाड़ की वारदात साल 2018 की है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के नाम आबिद, मिंटू, महबूब, चांद बाबू, जमील और फिरोज हैं। हाल ही में आरोपियों को जमानत मिल गई थी। पुलिस ने बताया कि जमानत पर रिहा होने के बाद बीते गुरुवार आरोपी पीड़िता के घर में घुसे और धमकाते हुए केस वापस लेने को कहा।

पीड़ित परिवार ने इससे इंकार किया तो आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। गंभीर रूप से घायल पीड़िता की मां और एक अन्य महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता की मां की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, छेड़छाड़ मामले में पीड़िता की मां मुख्य गवाह थी।

इस केस में पुलिस की लापरवाही की बात भी सामने आ रही है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर के एसएसपी अनंत देव तिवारी ने कहा कि, ‘प्रथम दृष्टया मैं ये नहीं कहूंगा कि पुलिस थाने के अधिकारियों की ओर से लापरवाही हुई है लेकिन अगर इस मामले में शिकायत की जाती है तो हम इसकी भी जांच करेंगे।’

Previous articleलगातार 21 ओवर मेडन डालने वाले दिग्‍गज भारतीय ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी का निधन, सुनील गावस्कर-सचिन तेंदुलकर ने जताया शोक
Next articleMother’s presence leaves Siddharth Shukla emotionally vulnerable as he cries like child, his equation with Rashami Desai improves