उत्तर प्रदेश में कानपुर में तैनात आईपीएस अधिकारी (एसपी सिटी) सुरेंद्र कुमार दास की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बता दें कि सुरेंद्र दास ने पिछले दिनों जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश थी। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, शादीशुदा जिंदगी में संतुलन न बैठा पाने के कारण उन्होंने जहर खा लिया था।
बताया जा रहा है कि दास के हार्ट ने काम करना बिल्कुल बंद कर दिया था। वहीं एक पैर में ब्लड की सप्लाई भी नहीं हो रही थी। उनकी हालत शनिवार को ज्यादे बिगड़ गई थी जिसके बाद डॉक्टरों ने उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन सफल रहा था, लेकिन रविवार (9 सितंबर) को उन्होंने अंतिम सांस ली। रीजेंसी अस्पताल के सीएमओ डॉ राजेश अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सुरेंद्र दास को बचाया नहीं जा सका।
उन्होंने बताया कि उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया और 12:19 मिनट पर उनकी मौत हो गई। डॉ राजेश ने बताया कि सुबह से जद्दोजहद जारी थी कि उनका दिल साथ दे दे, लेकिन शरीर से जितना खून चाहिए था, वह नहीं मिल सका। बता दें कि पांच सितंबर को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र कुमार दास के इस आत्मघाती कदम ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। कानपुर में तैनात आईपीएस अधिकारी दास ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी।
Kanpur: IPS Surendra Kumar dies after he allegedly consumed poison at his residence yesterday. CMO Regency Hospital Rajesh Agrawal (in pic) says, "He passed away at 12:19 pm due to celphos poisoning. We tried our best to revive him but we could not save him." pic.twitter.com/5eJUu5EM3J
— ANI UP (@ANINewsUP) September 9, 2018
सीएम योगी ने जताया शोक
सुरेंद्र दास की मौत पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह ने शोक व्यक्त किया हैं। सीएमओ की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है- ‘सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।’
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने आईपीएस अधिकारी श्री सुरेंद्र दास के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 9, 2018
यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने भी ट्वीट कर सुरेंद्र के देहांत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा- ‘युवा और मेहनती आईपीएस ऑफिसर सुरेंद्र दास की असमय और दुर्भाग्यपूर्ण मृत्य से बेहद दुखी हूं।’ उन्होंने परिवार के साथ भी संवेदना प्रकट की।
Extremely saddened by the untimely & unfortunate demise of young & hard working IPS officer Surendra Das. I pray for a heavenly abode for the departed soul & condolences for the bereaved family. pic.twitter.com/yeK0EOGj87
— DGP UP (@dgpup) September 9, 2018
सुरेंद्र दास 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका ट्रांसफर बीते महीने ही कानपुर में हुआ था। जहां वह एसपी पूर्वी के पद पर तैनात थे। दास की पत्नी कानपुर मेडिकल कॉलेज में ही डॉक्टर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह यूपी के बलिया के रहने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसपी सिटी आईपीएस सुरेंद्र दास आत्महत्या मामले में पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया था। सुसाइड नोट में आईपीएस अधिकारी ने पारिवारिक कारण और निजी तनाव का हवाला दिया है।