आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की देर रात को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिस कारण गाड़ी में आग लग गई। दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए, जबकि दो लोगों की कार से गिरने पर मौत हो गई।
घटना कन्नौज में सौरिख क्षेत्र की है, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नजदीकी पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जांच पड़ताल के दौरान यह पता चला कि सभी बिहार के सिवान जिले के रहने वाले थे जो छठ पूजा का पर्व मना कर वापस दिल्ली जा रहे थे।
Kannauj (UP): Car overturned after hitting divider on Lucknow-Agra Expressway late last night, six dead.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 5, 2017
ख़बरों के मुताबिक, मृतकों में एक ढाई साल और एक 15 साल के बच्चे सहित एक महिला भी शामिल है। जबकि तीन लोगों विनय सिंह, अभय सिंह और सोमनाथ की पहचान की गई है।
फिलहाल, शवों को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभय दिल्ली में किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते थे और छठ पूजा पर वह अपने घर गये थे।