आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार, 6 लोगों की मौत, 4 जिंदा जले

0

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की देर रात को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिस कारण गाड़ी में आग लग गई। दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए, जबकि दो लोगों की कार से गिरने पर मौत हो गई।

घटना कन्‍नौज में सौरिख क्षेत्र की है, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नजदीकी पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जांच पड़ताल के दौरान यह पता चला कि सभी बिहार के सिवान जिले के रहने वाले थे जो छठ पूजा का पर्व मना कर वापस दिल्ली जा रहे थे।

ख़बरों के मुताबिक, मृतकों में एक ढाई साल और एक 15 साल के बच्चे सहित एक महिला भी शामिल है। जबकि तीन लोगों विनय सिंह, अभय सिंह और सोमनाथ की पहचान की गई है।

फिलहाल, शवों को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभय दिल्ली में किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते थे और छठ पूजा पर वह अपने घर गये थे।

 

Previous articleआम आदमी पार्टी कांग्रेस की B टीम है: मनोज तिवारी
Next articleTheft at AAP’s Delhi headquarter, incident captured on CCTV camera