भारत में जारी ‘मी टू’ अभियान ने बुधवार (10 अक्टूबर) को और भी तूल पकड़ी और कई महिलाओं ने अपने अनुभवों का सार्वजनिक तौर पर साझा किया जबकि केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर और अभिनेता आलोक नाथ के साथ नए नाम भी इसके निशाने पर आए। गायक कैलाश खेर, रघु दीक्षित, कमेंटेटर सुहेल सेठ और महिला कॉमिक स्टार अदिति मित्तल भी बुधवार को ‘मी टू’ की चपेट में आए, जिनपर यौन उत्पीड़न, बदसलूकी, गलत तरीके से छूने जैसे आरोप लगे।
वहीं, अब अभिनेत्री व कॉमेडियन कनीज सुरका ने बुधवार को ट्विटर पर एक लम्बी पोस्ट लिखते हुए दूसरी महिला कॉमेडियन अदिति मित्तल पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले उन्होंने जबरन उनके होठों को चूमा था। उन्होंने लिखा कि मुझे बहुत बेइज्जती महसूस हुई और मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या करूं।
कनीज सुरका ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मेरे साथ जो हुआ मुझे उसकी कहानी बताने की जरूरत है। दो साल पहले अंधेरी बेस पर मैं करीब 100 लोगों और कई अन्य कमीडियन्स के सामने एक कॉमिडी शो होस्ट कर रही थी। इस बीच अदिति मित्तल अपनी सीट से उठकर मेरे पास स्टेज पर आईं और मुझे बिना मेरी इजाजत के जबरन किस कर लिया। यह मेरे लिए बेहद शर्मिंदगी और शाकिंग अनुभव था। हर शख्स की अपनी इच्छा और एक सीमा होती है, मेरे केस में अदिति ने इसे तोड़ा। एक साल पहले मैंने हिम्मत की और अदिति से इस घटना के बारे में बात की। उन्होंने पहले तो मुझसे माफी मांगी लेकिन बाद में मुझ पर ही हावी होने लगीं, जिससे मैं काफी हर्ट हुई।’
कनीज ने आगे अदिति मित्तल के जरिए मीटू मूवमेंट के तहत आवाज उठाने और ट्विटर पर उनके एक हीरो की तरह सामने आने को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘ट्विटर पर उन्हें हीरो कहा जा रहा है जो मुझे काफी परेशान कर रहा है। मेरा विश्वास है कि सुधार के बाद ही किसी मुद्दे से आगे बढ़ा जा सकता है, इसलिए कल फिर से मैंने एक कॉमन फ्रेंड के जरिए उनसे अनुरोध किया कि वह पब्लिक में माफी मांगे और मुझे मेरा नाम सबके सामने लाने की पीड़ा से बचाएं। जहां उन्होंने पहले उस घटना के बारे में माना था वहीं अब उन्होंने मुझे जबरन किस करने की घटना से इंकार करते हुए चीजों को दोबारा चेक करने की सलाह दी।’
‘मेरे पास सबूत है लेकिन मुझे लगा कि हम पीड़ित पर भरोसा करते हैं। उन्होंने जो कल किया उसने मुझे काफी हर्ट किया है। उनकी वजह से मुझे यह कदम उठाना पड़ा है, लेकिन अब मैं चुप नहीं रहने वाली। वह मुझसे अगर पब्लिक में माफी मांगती हैं तो मैं इस मुद्दे को यहीं बंद कर दूंगी।’ इस पोस्ट के अंत में कनीज सुरका ने लिखा, ‘जो मर्द ये पढ़ रहे हैं, ये आपके बारे में नहीं है और ना ही इसका इस्तेमाल अपने एजेंडे के लिए करने के मौका है। ये किसी तरह के बदले के लिए नहीं बल्कि निजी रूप से इस चीज को खत्म करने की एक कोशिश है। प्लीज इसका सम्मान करें’।
— Kaneez Surka (@kaneezsurka) October 10, 2018
वहीं, कॉमेडियन अदिति मित्तल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कनीज सुरका से अपनी इस हरकत के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। अदिति मित्तल ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘जनवरी 2016 में मैं अंधेरी में शो कर रही थी। कनीज सुरका स्टेज पर होस्ट थीं। मैं स्टेज पर गई तो मैंने कनीज के होंठों पर चूमा (जीभ का इस्तेमाल नहीं किया था), यह सिर्फ मजाक था और एक्ट का हिस्सा था। मेरे इरादे सेक्सुअल कतई नहीं थे।’
उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘मुझे कनीज से बात करने पर पता चला कि यह उसके स्पेस का उल्लंघन था और वह काफी हर्ट हुईं। इसके लिए मैं उनसे बिना किसी शर्त के माफी मांगती हूं। कनीज ने मुझे इस बात को खत्म करने के लिए सार्वजनिक मंच पर माफी मांगने के लिए कहा है… कनीज, आई एम सॉरी।’
— Aditi (hot takes 4 koolkidz) (@awryaditi) October 10, 2018
गौरतलब है कि नाना पाटेकर के बाद जहां डायरेक्टर विकास बहल, मशहूर सिंगर कैलाश खेर, अभिनेता रजत कपूर, मॉडल जुल्फी सैयद, अभिनेता आलोक नाथ, ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ (एचटी) के ब्यूरो प्रमुख और राजनीतिक संपादक प्रशांत झा सहित केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और पूर्व वरिष्ठ पत्रकार एमजे अकबर पर भी यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं। इसके अलावा देश मे #METOO अभियान के जोर पकड़ते ही कई नामी-गिरामी चेहरे कठघरे में खड़े हो गए हैं।