नंबर सार्वजनिक करने पर अजय देवगन पर भड़की पत्नी काजोल, जानिए क्या कहा

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन ने सोमवार को अपनी पत्नी व अभिनेत्री काजोल का वॉट्सअप नंबर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। काजोल का ये नंबर सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ कि फैंस ने उन्‍हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं, अब अपना नंबर सार्वजनिक होने से अभिनेत्री काफी नाराज हैं और उन्होंने पति अजय देवगन की ट्विटर पर ही क्लास लगा दी।

फाइल फोटो: काजोल

दरअसल, अजय देवगन ने सोमवार(24 सितंबर) को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘काजोल देश में नहीं है… उनसे वॉट्सअप के इस नंबर पर को-ऑर्डिनेट करें..’। इसके साथ ही उन्होंने काजोल का एक नंबर भी शेयर किया है। जय देवगन के ट्विटर हैंडल से काजोल का नंबर शेयर होते ही सोशल मीडिया पर घमासान मच गया। अजय का यह ट्वीट चंद घंटों में हजारों की तादाद पर शेयर हो गया।

ट्विटर पर काजोल का नंबर शेयर करते ही अजय देवगन सोशल मीडिया ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए। हालांकि, ट्रोल होने के बाद अजय ने फिर एक ट्वीट किया और खुलासा किया और बताया कि यह उनका प्रैंक था। अजय ने ट्वीट किया, ‘फिल्म के सेट पर प्रैंक्स तो आम बात होती है, तो आज यह मजाक मैंने आप पर आजमा लिया।’

वही, अब पति के इस मजाक पर काजोल ने ट्विटर पर उनकी क्लास लगाई। अजय देवगन के ट्वीट का जवाब देते हुए काजोल ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि तुम्हारे मजाक स्टूडियो से बाहर आ गए हैं… लेकिन इनकी घर पर बिल्कुल भी एंट्री नहीं है।’

Previous articleJanhvi Kapoor, Arjun Kapoor to be first guests of Koffee With Karan, will they speak about their bitter past?
Next articleराफेल विवाद: मोदी सरकार पर तेजस्वी यादव का तंज, बोले- ‘अगर HAL किसी काम का नहीं तो उसे भी रिलायंस को बेच दो’