कैलाश सत्यार्थी को ‘हार्वर्ड ह्यूमैनिटेरियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार

0

नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी पहले भारतीय बन गए हैं जिन्हें ‘हार्वर्ड ह्यूमैनिटेरियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कारर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के तरफ से दिया गया है।

इस पुरस्कार से ऐसे व्यक्ति को सम्मानित किया जाता है जिसने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया हो और लोगों को अपने काम से प्रेरित किया हो।

इस पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के तरफ से कहा गया है कि बाल दासता को समाप्त करने और बाल अधिकार रक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सत्यार्थी को ‘हार्वर्ड ह्यूमैनिटेरियन ऑफ द ईयर’  पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

सत्यार्थी ने संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों में बाल संरक्षण एवं कल्याण संबधी प्रावधानों को शामिल कराने में हाल में सफलता प्राप्त की है। इन प्रावधानों का लक्ष्य दासता, तस्करी, जबरन श्रम और हिंसा को समाप्त करना है।

Previous articleHP police hunt for people who lynched ‘cattle smuggler’
Next articleNoida student kills herself after police inaction against stalkers