JKBOSE Results 2021-22 Declared: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए परिणाम घोषित कर दिए हैं। जम्मू कश्मीर बोर्ड ने कारगिल और लेह डिविजन के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट जारी किया है। जो छात्र इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जम्मू और कश्मीर डिवीजन के छात्रों के लिए परिणाम पहले घोषित किए जा चुके हैं। बता दें कि, 2021 में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर के जरिए अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
सीधे परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर परिणाम टैब पर क्लिक करें और फिर कारगिल, लेह के लिए उपयुक्त परिणाम लिंक चुनें।
- लॉगइन करने के लिए अपना रोल नंबर दर्ज करें।
- आपकी JKBOSE कक्षा 10वीं और 12वीं 2021-22 के परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगा।
- भविष्य में आगे के उपयोग के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी मार्कशीट डाउनलोड करते समय सभी विवरणों को क्रॉस-चेक जरुर करें।