जियो ग्राहकों को बड़ा झटका, ट्राई के आदेश पर वापस लेना पड़ा तीन महीने तक मुफ्त वाला ‘समर ऑफर’

0

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने गुरुवार(5 मार्च) को रिलायंस जियो को बड़ा झटका दिया। ट्राई ने जियो को समर सरप्राइज ऑफर वापस लेने का आदेश दिया है। जियो ने भी इस आदेश को मान लिया है। रिलायंस जियो ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कंपनी 303 रुपए में तीन महीने तक फ्री सर्विस वाला समर ऑफर वापस ले रही है।

साफ कर दें कि आप जियो प्राइम की मेंबरशिप 15 अप्रैल तक ले सकते हैं उस पर ट्राई ने किसी भी तरह की रोक नहीं लगाई है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि जियो का प्राइम ऑफर 15 अप्रैल तक जारी रहेगा। साथ ही जो ग्राहक समर ऑफर ले चुके हैं, वे इसके पात्र बने रहेंगे।

क्या है समर ऑफर?

रिलायंस ने 31 मार्च को अपने ग्राहकों को 99 रुपये वाली जियो प्राइम सेवा को 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था। इसके अलावा प्राइम सेवा लेने वाले सदस्य को पहली बार 303 रुपये या उससे अधिक कराने पर अगले तीन महीने तक जियो की पहले जैसी फ्री सेवा का इस्तेमाल की जा सकती थीं। ट्राई की आपत्ति के बाद जियो ने इस ऑफर को वापस लेने का फैसला किया है। अगर आपने अभी तक इस स्कीम के लिए सब्सक्राइब नहीं किया है, तो अब आप इसके फायदे नहीं ले पाएंगे।

Previous articleUS launches missile strike in Syria after chemical attack
Next articleआमिर ने किया पाक में ‘दंगल’ रिलीज करने से इनकार, पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने रखी थी तिरंगा और राष्ट्रगान हटाने की शर्त