पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर से बैन हटने के बाद भी वहां बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ रिलीज नहीं होगी। आमिर खान ने पाकिस्तान में अपनी फिल्म ‘दंगल’ को रिलीज करने से मना कर दिया है।
मीडि़या रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने फिल्म से राष्ट्रीय गान और तिरंगा फहराए जाने वाले सीन हटाने की मांग की थी लेकिन आमिर खान ने इससे इनकार कर दिया और फिल्म को वहां न रिलीज करने का फैसला लिया है।
बता दें कि आमिर और उनकी टीम पाकिस्तान में फिल्म रिलीज के पक्ष में थी, लेकिन पाकिस्तान की इस डिमांड के बाद आमिर ने खुद रिलीज करने से मना कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब फिल्म को पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया, तो उन्होंने दो सीन्स को काटने की मांग की। जिसमें से एक वो सीन था, जब भारतीय झंडा फरहाया जा रहा है और दूसरा वो जब फिल्म में राष्ट्रगान बज रहा है।
बता दें कि, 23 दिसंबर को रिलीज हुई स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म दंगल की भारत में खूब तारीफ हुई थी और लोगों ने काफी पसंद किया था। ‘दंगल’ में आमिर पहलवान महावीर सिंह फोगट का किरदार निभा रहे हैं।