झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के ट्वीट पर जगन मोहन रेड्डी बोले- ‘ऐसी राजनीति से सिर्फ देश कमजोर होगा, पीएम का साथ दें’; यूजर्स ने पूछा- “सीबीआई मामलों की वजह से मोदी का डर”

0

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए शुक्रवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की आलोचना की। मोहन रेड्डी ने सोरेन के उस ट्वीट की आलोचना की, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में कहा कि उन्होंने केवल ‘मन की बात’ की। बेहतर होता कि वह काम की बात करते।

जगन मोहन रेड्डी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार (6 मई) को अपने एक ट्वीट में लिखा था, “आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते।”

उनकी यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई है, जब पीएम मोदी ने उनसे और आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से गुरुवार को कोविड-19 की स्थिति को लेकर बातचीत की।

सोरेन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “प्रिय हेमंत सोरेन, मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं लेकिन एक भाई के तौर पर मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि हमारे बीच चाहे जितने मतभेद हों, इस स्तर की राजनीति से हमारा राष्ट्र केवल कमजोर ही होगा।”

सीएम रेड्डी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “कोविड-19 के खिलाफ इस जंग में यह समय किसी पर अंगुली उठाने का नहीं बल्कि साथ मिलकर महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिये हमारे प्रधानमंत्री के खड़े होने का है।”

जगन मोहन रेड्डी अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए पूछा कि, सीबीआई मामलों की वजह से मोदी का डर है क्या?

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous article‘इस्तीफा देने और सजा भुगतने के लिए हूं तैयार’: मद्रास हाई कोर्ट के चुनाव आयोग को मौत का जिम्मेदार ठहराने पर बोले निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार
Next articleबॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत कोरोना वायरस से संक्रमित, ‘हर-हर महादेव’ का नारा लगाकर बोलीं- “मैं इसे खत्म कर दूंगी”