आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए शुक्रवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की आलोचना की। मोहन रेड्डी ने सोरेन के उस ट्वीट की आलोचना की, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में कहा कि उन्होंने केवल ‘मन की बात’ की। बेहतर होता कि वह काम की बात करते।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार (6 मई) को अपने एक ट्वीट में लिखा था, “आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते।”
उनकी यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई है, जब पीएम मोदी ने उनसे और आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से गुरुवार को कोविड-19 की स्थिति को लेकर बातचीत की।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 6, 2021
सोरेन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “प्रिय हेमंत सोरेन, मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं लेकिन एक भाई के तौर पर मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि हमारे बीच चाहे जितने मतभेद हों, इस स्तर की राजनीति से हमारा राष्ट्र केवल कमजोर ही होगा।”
सीएम रेड्डी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “कोविड-19 के खिलाफ इस जंग में यह समय किसी पर अंगुली उठाने का नहीं बल्कि साथ मिलकर महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिये हमारे प्रधानमंत्री के खड़े होने का है।”
In this war against Covid-19, these are the times not to point fingers but to come together and strengthen the hands of our Prime Minister to effectively combat the pandemic. 2/2
— YS Jagan Mohan Reddy (@ysjagan) May 7, 2021
जगन मोहन रेड्डी अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए पूछा कि, सीबीआई मामलों की वजह से मोदी का डर है क्या?
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
Really sad to learn son of such a tall leader from Congress Late Shri Y. S. Rajasekhara Reddy ji is now playing doodle-doodle with Modi for petty politics fearing CB, ED raids. Grow up @ysjagan, you are a CM now ???? https://t.co/NflA4xjPTd
— Saptagiri Ulaka (@saptagiriulaka) May 7, 2021
The things poor Jagan Reddy has to do to stay out of jail. https://t.co/WiUq5Uu3lf
— Shivam Vij ???????? (@DilliDurAst) May 7, 2021
Incredibly posh coming from a man who broke all protocol & made frivolous public allegations about an incoming Chief Justice of India.
What “level of politics” was that eh? https://t.co/VE6Iy4tAfr
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) May 7, 2021
Jagan Reddy, you may have fear of Modi because of CBI cases on you(31 cases, 43 crores illegal money 16 months in jail and living on bail) and lick his feets everyday to come out of cases. But Hemanth Soren sir is genuine and he fights for his state with anyone without a fear.
— Devender (@Devende88025789) May 7, 2021
With this tweet CBI investigation will be on hold for atleast an year and bail won’t be cancelled ????????
Well Played https://t.co/onrmS2k4r3
— Venu M Popuri ???? (@BleedYelloww) May 7, 2021
Backdrop of today’s appeasement
Hearing on #Jagan reddy’s bail cancellation petition is posted to May 17th by CBI court
CBI and Jagan asked the Court to provide more time to submit the counters. CBI court then adjourned the case to May 17th #jaganMohanReddy #AndhraPradesh
— Telugu360 (@Telugu360) May 7, 2021