JEE Main Paper 2 Result 2021 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार (5 अक्टूबर) को जेईई मेन 2021 B.Arch (पेपर -2 ए) और बी B.Planning (पेपर -2 बी) परीक्षा के परिणाम (एनटीए स्कोर) की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम B.Arch और B.Planning पेपर के लिए jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं। एजेंसी ने JEE मेन पेपर 2A: B.Arch आयोजित किया था। और पेपर 2बी: बी. 23 फरवरी (सत्र 1) और 2 सितंबर, 2021 (सत्र 4) को सीबीटी मोड में दो सत्रों में परीक्षा की योजना बनाना।
परीक्षा 13 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती के साथ-साथ असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित की गई थी। एनटीए ने B.Arch (पेपर-2ए) और B.Planning (पेपर-2बी) में जेईई (मेन) – 2021 परीक्षा में 100 एनटीए स्कोर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है। एजेंसी ने दो परीक्षाओं में राज्यवार टॉपर्स की सूची भी जारी की है।
तमिलनाडु से बी अनंत कृष्णन, जम्मू और कश्मीर से नोहा सैमुअल और तेलंगाना के जोस्युला वेंकट आदित्य ने B.Arch (पेपर 2 ए) परीक्षा में 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है। महाराष्ट्र के जाधव आदित्य सुनील और कर्नाटक के ईश्वर बी बलप्पनवर ने B.Planning (पेपर-2बी) में 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट:
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद JEE Main 2021 Paper 2 Result के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा।
- इसे चेक कर लें और डाउनलोड करके रख लें।
- भविष्य में आगे की उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।