महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक बोले- आर्यन खान की गिरफ्तारी फर्जी है, अगला निशाना अभिनेता शाहरुख खान हैं

0

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के तट पर एक क्रूज पर ड्रग्‍स पार्टी मामले में छापेमारी के बाद बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, आर्यन खान की गिरफ्तारी फर्जी है और अगला निशाना शाहरुख खान हैं।

आर्यन खान
फाइल फोटो

दरअसल, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) की मौजूदा कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए और उस पर भाजपा के दबाव में काम करने का आरोप लगाया।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, नवाब मलिक ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि, “आर्यन खान की गिरफ्तारी फर्जी है। पिछले एक महीने से क्राइम रिपोर्टरों को सूचना प्रसारित की जा रही थी कि अगला निशाना अभिनेता शाहरुख खान हैं।”

उन्‍होंने आरोप लगाया कि भाजपा NCB के जरिए पूरे बॉलीवुड को बदनाम करने का काम कर रही है। नवाब मलिक ने कहा कि, NCB का कामकाज 36 सालों में कभी संदेह के नजर में नहीं रहा है लेकिन अब ऐसा नहीं है।

मुंबई में क्रूज पर आयोजित रेव पार्टी में पकड़े गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित तीन लोगों को सोमवार को कोर्ट में जमानत नहीं मिल पाई है। आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 7 अक्टूबर तक एनसीबी (NCB) की हिरासत में भेजा दिया गया है। 7 अक्टूबर को तीनों की फिर से पेशी होगी।

गौरतलब है कि, शनिवार रात एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर छापेमारी के बाद आर्यन खान, मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेंट समेत आठ को हिरासत में लिया था। लंबी पूछताछ के बाद रविवार को इन्हें औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया।

Previous articleतमिल अभिनेता अजित के आवास के सामने महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, साउथ के सुपरस्टार के कारण नौकरी छूटने का लगाया आरोप
Next articleJEE Main Paper 2 Result 2021 Declared: जेईई मेन्स पेपर 2 का परिणाम घोषित, jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऐसे करें चेक