पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कद्दावर नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह अगले महीने सात दिसंबर को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में मौजूदा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (17 नवम्बर) को 32 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, झालरापाटन से बीजेपी के पूर्व नेता मानवेन्द्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है। उल्लेखनीय है कि जसवंत सिंह और वसुंधरा राजे के बीच लम्बे अरसे से मनमुटाव रहा है।
बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी से नाता तोड़ मानवेंद्र सिंह 17 अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल हो गये थे। उन्होंने दिल्ली में राहुल गांधी के घर पर कांग्रेस की सदस्यता ली थी। राजपूत वोट पर मानवेंद्र और उनके पिता जसवंत सिंह की अच्छी पकड़ मानी जाती है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र ने बीजेपी और वसुंधरा राजे से नाराज़गी के बाद 22 सितंबर को पार्टी से औपचारिक रूप से नाता तोड़ लिया था।
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को झालरापाटन विधानसभा सीट से अपना पर्चा भरा है। बता दें कि राजस्थान की कुल 200 सीटों के लिए सात दिसंबर को वोटिंग होगी। जबकि नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।