Jamia Millia Islamia PhD Entrance Test: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को पीएचडी प्रवेश परीक्षा टालने की घोषणा की। बता दें कि, देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए बड़े-बड़े एग्जाम स्थगित कर दिए गए हैं। इसी कड़ी में अब जेएमआई ने भी बड़ा ऐलान किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए JMI की आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in को फॉलो कर सकते हैं।
जेएमआई ने अपने आदेश में कहा, ‘‘दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और सप्ताहांत में लगाए गए कर्फ्यू को देखते हुए सक्षम प्राधिकार ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है। पहले ये परीक्षाएं 20, 22, 24 और 26 अप्रैल को होने वाली थीं लेकिन इन्हें अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है।’’
इससे पहले विश्वविद्यालय ने बुधवार को घोषणा की थी कि जेएमआई के स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं स्थगित की जाएंगी।
बता दें कि, देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को 24 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामलें आएं हैं। वहीं अगर शुक्रवार की बात करें तो 19,486 ने कोरोना के केस सामने आए थे और 141 लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर कहा कि राज्य की स्थिति काफी गंभीर और चिंताजनक है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में और अधिक संख्या में कोरोना वायरस देखभाल केंद्र बनाने और ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए। (इंपुट: भाषा के साथ)