देश की अंतरिक्ष एजेंसी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज (बुधवार) सुबह साढ़े 5 बजे आंध्र प्रदेश स्थित श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट यानी RISAT-2B को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। इस सैटेलाइट की मदद से दुश्मनों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी। इस सेटेलाइट की खासियत है कि ये हर तरह के मौसम में काम कर सकती है। आसमान में घने बादल या मूसलाधार बारिश जैसे हालात में भी यह दुश्मन पर पैनी नजर रखने में सक्षम है।
देश की अंतरिक्ष एजेंसी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि भारत का नया निगरानी सैटेलाइट अच्छी और स्पष्ट तस्वीरें भेजेगा जिनका उपयोग कृषि, वन विभाग और आपदा प्रबंधन में सहयोग में किया जा सकेगा। सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों का उपयोग खुफिया निगरानी के लिए भी किया जाएगा, हालांकि इसरो इस मुद्दे पर शांत है।
इसरो के चेयरमैन के. सिवान ने लांच के बाद कहा, “मैं यह घोषणा करते हुए बहुत खुश हूं कि पीएसएलवी-सी46 ने आरआईएसएटी-2बी को कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है।” उन्होंने कहा कि इस मिशन के साथ उड़ान भरने के साथ ही पीएसएलवी रॉकेट ने 50 टन वजन की सीमा को पार कर दिया है।
सिवान के अनुसार, पीएसएलवी रॉकेट ने कक्षा में 350 सैटेलाइट स्थापित कर दिए हैं। सिवान ने कहा, “रॉकेट में पिगी बैक पेलोड, स्वदेश में विकसित विक्रम कंप्यूटर चिप थे जो भविष्य के रॉकेट में उपयोग किए जाएंगे।” सिवान के अनुसार, प्रमुख मिशन चंद्रयान-2 या दूसरा चंद्र मिशन होगा जो इसी साल 9-16 जुलाई को हो सकता है।
इसके बाद एक हाई रिजोल्यूशन काटरेग्राफी सैटेलाइट का लांच होगा और स्माल सैटेलाइट लांच व्हीकल (एसएसएलवी) नाम के इसरो के नए रॉकेट की भी उड़ान होगी। इस 44.4 मीटर लंबे और 190 टन वजनी पीएसएलवी रॉकेट ने बुधवार सुबह 5.30 बजे 615 किलोग्राम वजनी सैटेलाइट आरआईएसएटी-2बी को लेकर आकाश की तरफ उड़ान भर दी।
उड़ान भरने के लगभग 15 मिनट बाद रॉकेट ने आरआईएसएटी-2बी को 555 किलोमीटर दूर कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर आईएएनएस से कहा, “सामरिक क्षेत्रों के लिए सैटेलाइटों की मांग बढ़ गई है। लगभग छह/सैटेलाइटों को बनाने की योजना है।”
आरआईएसएटी-2बी के साथ बुधवार को प्रक्षेपित 44.4 मीटर लंबा पीएसएलवी स्ट्रैप-ऑन मोटरों के बिना वाला अकेला वेरिएंट है। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के पास पीएसएलवी के दो और चार स्ट्रैप-ऑन मोटर्स और बड़े पीएसएलवी-एक्सएल हैं। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)