‘इश्क पर जोर नहीं’ फेम अभिनेत्री शगुन शर्मा को सोशल मीडिया पर मिली रेप की धमकी, परिवार को भी किया गया टारगेट

0

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘इश्क पर जोर नहीं’ में सोनाली उर्फ सोनू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शगुन शर्मा को सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिल रही है और कुछ लोग उन पर बेहूदा कमेंट भी कर रहे हैं। इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री ने किया है।

शगुन शर्मा इस टीवी शो में सोनाली यानी सोनू का रोल प्ले कर रही हैं और विवाद उनके इसी किरदार से जुड़ा हुआ है। परम सिंह, अक्षिता मित्‍तल और रजत वर्मा के लीड रोल वाले इस शो में शगुन भी प्रमुख किरदार निभाती हैं। इस सीरियल की कहानी के अनुसार तमाम ऐसे दर्शक और फैंस हैं जो सोनू को पसंद नहीं करते हैं। इन्‍हीं में से कुछ लोग शगुन को टार्गेट कर रहे हैं और निगेटिव फीडबैक दे रहे हैं और नफरत भरे कमेंट कर रहे हैं। हद तो तब पार हो गई जब कुछ ट्रोलर्स ने शगुन के परिवार पर ऊंगली उठाई और उन्‍हें रेप की धमकी तक दे डाली।

इसके बाद शगुन ने ट्विटर का सहारा लिया और अपने फैंस को समझाने की कोशिश की कि शो में वह एक किरदार निभा रही हैं। यह किरदार उनके निजी जीवन से पूरी तरह अलग है। शगुन शर्मा ने ट्विटर के जरिए फैन्स को समझाने की कोशिश की कि वह सिर्फ एक रोल प्ले कर रही हैं और रियल लाइफ में ऐसी नहीं हैं। फैन्स यह बात समझें।

शगुन शर्मा ने ‘इंडिया फॉरम’ के साथ बातचीत में कहा, “मैं ऐसी व्यक्ति हूं जो हमेशा आलोचना को सकारात्मक रूप से लेती हूं। मैं कुछ खास किरदारों के लिए प्रशंसकों की भावनाओं और उनके लगाव को समझती हूं और मैं हमेशा ऐसी चीजों को नजरअंदाज करती हूं। लेकिन आज जब मैंने अपने परिवार से संबंधित कुछ टिप्पणियां पढ़ीं तो चीजें अनुपात से बाहर हो गईं।”

अभिनेत्री ने आगे कहा, “एक टिप्पणी में कहा गया है कि मुझे आत्महत्या कर लेनी चाहिए जबकि कुछ अन्य लोगों ने मुझे रेप की धमकी भी दी। मुझे लगा कि इस असंवेदनशीलता के खिलाफ बोलने का समय आ गया है। मैं ट्विटर पर पोस्ट करने के लिए थोड़ा आशंकित थी क्योंकि मुझे यकीन नहीं था कि प्रशंसक मेरी बात समझेंगे या नहीं। लेकिन मेरे सुखद आश्चर्य के लिए, मुझे ऐसे कई प्रशंसक मिले जिन्होंने मुझे समझा और मेरे साथ खड़े रहे।”

Previous articleज़ी न्यूज़ के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने अपने स्वास्थ्य को लेकर शेयर किया नया पोस्ट, कोरोना होने के बाद काफी कमजोर दिखने लगे एंकर
Next articleDelhi High Court’s proceeding disrupted by live rendition of songs from Juhi Chawla’s films; Ghoonghat Ki Aad Mein Dilbar Ka, Lal Lal Hoton Pe Gori Tera Naam Hai and more