हिंदी समाचार चैनल ज़ी न्यूज़ के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी कोरोना वायरस से सक्रमित होने के बाद कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे, जिसकी तस्वीर भी उन्होंने शेयर की थी। सुधीर चौधरी ने मंगलवार को एक बार फिर ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य को लेकर एक नया अपडेट शेयर किया। उन्होंने जैसे ही एक ट्वीट के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, उनके समर्थक एक बार फिर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने लगे।
जी न्यूज के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी ने मंगलवार (1 जून) को अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “अस्पताल से प्रस्थान कर रहा हूं। घर वापस आने पर और एक नया जीवन… मेरे लिए दुआ करने के लिए सभी का धन्यवाद।” साथ ही अपनी एक तस्वीर भी साझा की है। तस्वीर में वो काफी कमजोर दिखाई दे रहे हैं।
Signing off from the hospital. On my way back home and a new life…
Thanks for keeping me in your prayers. pic.twitter.com/rAFUCsEGWm— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) June 1, 2021
चौधरी के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, “एक अच्छी खबर.. भगवान श्री राम जी की कृपा से, राष्ट्रवादी पत्रकार सुधीर चौधरी के अब पूरी तरह स्वस्थ होने की खबर आ रही है.. बहुत जल्द वो अपने कार्यक्रम DNA में दिखाई देंगे.. सुधीर चौधरी का देश के सभी सनातनी स्वागत करते है.. अब एकबार फिर सेक्युलरों को मिर्चो जरूर लागेगी।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “भगवान का बहुत बहुत धन्यवाद। आप स्वस्थ होकर वापस घर आ गए। अभी भी आराम करिये सुधीर जी, काम करने के लिए आपका पूरी तरह स्वस्थ्य होना जरूरी है। हमें कोई जल्दी नही आपको डीएनए में देखने की। हम कुछ दिन और इंतजार कर लेंगे।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “आपको तो ठीक होना ही था। करोड़ों लोगों की दुआऐं जो आपके साथ थीं, करोड़ों लोगों का प्यार आपके साथ था, अब तो हमें इंतज़ार उस समय का हैं जब आप DNA में आयेगें!” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे है।
बता दें कि, सुधीर चौधरी ने 20 मई को एक ट्वीट कर बताया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है। उसके बाद उन्होंने 28 मई को ट्वीट कर बताया था कि, वो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए है।