भारतीय मूल के अमेरिकी कॉमेडियन हसन मिन्हाज इन दिनों अपने शो में टाइम्स नाउ की एंकर नविका कुमार का खूब जिक्र कर रहे हैं। हसन ने अपने ताजे शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड जीत का जिक्र करते हुए भारतीय मीडिया पर तंज कसा है। उन्होंने अपने शो में एक बार फिर नविका कुमार का जिक्र कर तंज कसा, जिस पर टाइम्स नाउ ने भी मजाकिया अंदाज में ही अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पलटवार किया है।
टाइम्स नाउ ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर हसन मिन्हाज द्वारा अपने शो में नविका कुमार का जिक्र करने पर मजा लिया है। टाइम्स नाउ ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रिय हसन मिन्हाज हमें यह जानकर खुशी हुई कि आप टाइम्स नाउ पर नविका कुमार को रात 9 बजे देखते हैं। हमने आपकी रुचि को काफी गंभीरता से लिया है और आपको हमारा चैनल पसंद आएगा। कृपया अपनी उपलब्धता की पुष्टि करें। जल्द ही फिर मिलेंगे।
Dear @hasanminhaj, we are glad to know that you watch TIMES NOW's @thenewshour at 9 PM with @NavikaKumar. We have taken your interest to be on our show seriously and would love to have you on our channel. Please confirm your availability. See you soon. https://t.co/wgWvBkVAC4
— TIMES NOW (@TimesNow) March 29, 2019
टाइम्स नाउ के एक अन्य ट्वीट में लिखा है प्रिय हसन मिन्हाज हमने नविका कुमार के @thenewshour शो के लिए आपकी प्रतिक्रिया देखी। चूंकि, आप डिबेट में नहीं बैठना चाहते हैं, इसलिए हमारे पास कोई रोक-टोक शो-फ्रैंकली स्पीकिंग नहीं है। आप इस शो में हमारे मेहमान बन सकते हैं। हालांकि मिन्हाज ने टाइम्स नाउ के साक्षात्कार को ‘फंदा’ करार दिया है।
Dear @hasanminhaj, We saw your response to our invitation for @Navikakumar’s @thenewshour show. Since, you don’t want to sit on an ‘intense’ debate,we've a no holds barred show-Frankly Speaking; you might want to be our guest on this ‘not so intense’ show. https://t.co/xBVMIRHVxS
— TIMES NOW (@TimesNow) June 3, 2019
This is a trap. https://t.co/oGw8F6wgSc
— Hasan Minhaj (@hasanminhaj) June 3, 2019
इससे पहले भी हसन ने अपने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टाइम्स नाउ की एंकर नविका कुमार पर तंज कसा था। हसन ने नविका कुमार को भारत की नैंसी ग्रेस बताते हुए चुटकी ली थी, वहीं भारत में अल्पसंख्यकों की ताजा स्थिति पर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए निशाना साधा था। दरअसल, लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि नविका कुमार की जगह पहले चैनल के एडिटर इन चीफ रह चुके अर्नब गोस्वामी की वजह से हसन का ध्यान टाइम्स नाउ की तरह मूड गया है।
हसन ने इससे पहले वाले अपने शो में नविका कुमार की तुलना अमेरिकी टीवी शो होस्ट नैंसी ग्रेस से करते हुए तंज कसा था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था। टीवी चैनल के शोर-शराबे वाले कार्यक्रम की आलोचना करते हुए हसन ने टीवी स्क्रीन पर कुमार की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कहा था कि यही (टाइम्स नाउ डिबेट शो) देसी लिविंग रूम है जो राजनीति के बारे में बात कर रहे हैं। हसन ने कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय नैंसी ग्रेस अनुग्रह बहस को नियंत्रित करती हैं।