सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बना ही रहता है। हाल ही में ‘कपिल शर्मा शो’ पर इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ पठान शो के सेट पर पहुंचे थे इतनी ही नही साथ ही उनके पिता भी आए थे। इस दौरान दोनों भाईयों ने क्रिकेट से ब्रेक लेते हुए खूब आनंद उठाया। इरफान, यूसुफ और उनके पिता की तिकड़ी ने खूब हंसाया।
भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान और यूसुफ पठान के कई सीक्रेट इस शो के दौरान दर्शकों को जानने को मिले। इरफान ने अपनी जिंदगी के बारे में ढेर सारी बातें की और वहां पर मौजूद लोगों के साथ खूब मस्ती भी की। साथ ही यूसुफ ने भी अपनी जिंदगी के कई खुलासे किए, यूसुफ ने बताया कि बचपन में इरफान की बजाय उन्हें डांट पड़ती थी।दर्शकों के लिए यह एपिसोड रविवार शाम को टेलिकास्ट किया गया था।
लेकिन इसी बीच इरफान पठान ने एक ऐसा काम किया है जो वाक्य तारिफ करने वाली है इतना ही नहीं उनका यह काम किसी को भी इमोशनल कर सकता है। दरअसल, इरफान के एक फैन ने ट्विटर पर ट्वीट किया कि वह अपने दोस्तों के साथ पहली बार मुंबई आ रहा है और उनमें से उसका एक दोस्त हैंडीकैप है। वह कपिल शर्मा के शो में दर्शकों का हिस्सा बनना चाहता है।
@IrfanPathan sir can you refer to us we are 5 friend to be part in TKSS as audience from delhi coming mum 1st time 1 frd is handicap pls hlp
— Mukesh Baghel (@mukhii) July 3, 2017
बिना देरी किए इरफान ने कपिल शर्मा के ऑफिसियल ट्विटर पेज को टैग करते हुए आग्रह किया कि वे इन लड़कों की ख्वाहिश को पूरा करें।
@Tksshowofficial please help them to fulfil their wish
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 3, 2017
जिसके बाद कपिल शर्मा शो ने फौरन इन लड़कों से उनका नाम पूछा और उन्हें अगले शूट के लिए जोड़ लिया। उनके फैन्स के लिए ये छोटी- छोटी बातें बहुत मायने रखती हैं।
Please message me your names @mukhii will add you up for next shoot .
— The KapilSharma Show (@Tksshowofficial) July 3, 2017
Please message ??
— The KapilSharma Show (@Tksshowofficial) July 3, 2017
गौरतलब है कि, यूसुफ और इरफान मौजूदा समय में टीम इंडिया का हिस्सा नही हैं लेकिन दोनों ही वापसी करने की कोशिश में लगे हुए हैं।