सोनी की जगह अब IPL 11 का प्रसारण स्टार इंडिया पर किया जाएगा, क्योंकि स्टार ने नीलामी में आईपीएल के भारत में प्रसारण के अधिकार खरीद लिये है। यह अधिकार अगले पांच साल यानी 2018-2022 तक के लिए दिए गए हैं, अब तक यह सोनी चैनल के पास थे। स्टार ने ये अधिकार 16,347.50 करोड़ में खरीदे हैं।
सोमवार(4 सितंबर) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के मीडिया राइट्स की नीलामी की।खबरों के अनुसार निलामी के दौरान टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स के लिए बोली लगाई जानी थी।
इस निलामी में कुल 24 बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया था जिनमें स्टार और सोनी के अलावा डिजिटल राइट्स के लिए फेसबुक, एयरटेल, जियो भी शामिल थीं।
Star India wins IPL media rights for next 5 years with a bid of Rs. 16347.50 Crores. pic.twitter.com/BYIknLs6py
— ANI (@ANI) September 4, 2017
इससे पहले 2008 में सोनी ने आईपीएल के मीडिया राइट्स 10 साल के लिए 8200 करोड़ रुपए में खरीदे थे, वहीं ग्लोबल डिजिटल राइट्स नोवी डिजिटल को 2015 में 302.2 करोड़ में दिए गए थे।