लखीमपुर खीरी के बाद सीतापुर में भी इंटरनेट सेवाएं बंद, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास बोले- “प्रियंका गांधी की आवाज़ दबाने के लिए ‘ढोंगी आदित्यनाथ’ की कायराना हरकतें जारी है”

0

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के बाद राज्य में घमासान मचा हुआ है। इस बीच, लखीमपुर खीरी के बाद सीतापुर में भी बुधवार को इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं है।

लखीमपुर खीरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी और पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात करने आ रहे हैं। राजनीतिक नेताओं के लखीमपुर और सीतापुर दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। बता दें कि, सीतापुर के PAC कैंप के गेस्ट हाउस में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को रखा गया है। गिरफ्तार प्रियंका गांधी से मिलने सचिन पायलट और प्रमोद कृष्‍णन सीतापुर जा रहे हैं।

हालांकि, सेवाओं के बंद होने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह एहतियात के तौर पर किया गया है। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि हम इलाके में तनाव पैदा करने की सभी कोशिशों को नाकाम करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे है। अगर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई तो शाम तक प्रतिबंध हटाया जा सकता है।

लखीमपुर खीरी और सीतापुर में इंटरनेट सेवाएं बंद होने की ख़बर सामने आने के बाद यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “लखीमपुर खीरी के बाद अब सीतापुर में भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं की गयी बंद। श्रीमती प्रियंका गांधी की आवाज़ दबाने के लिए ढोंगी आदित्यनाथ की कायराना हरकतें जारी है।”

उल्लेखनीय है कि, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लखनऊ और फिर सीतापुर में प्रियंका से मिलने आना था। हालांकि, राज्य प्रशासन ने उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

Previous articleत्योहारों से पहले आम जनता की जेब पर महंगाई की मार, LPG रसोई गैस सिलेंडर के दाम आज फिर बढ़े; जानें अपने शहर के नए रेट?
Next article“नहीं साहब, कुछ नहीं मिला सर”: पीएम मोदी ने पूछा- “आपको ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ का कोई लाभ मिला है”, तो महिला ने दिया ये जवाब