VIDEO: ABVP ने नॉर्थ कैंपस में लगाया सावरकर का स्टैच्यू, NSUI नेताओं ने पोती कालिख, पहनाई जूतों की माला

0

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में मंगलवार रात लगी विनायक दामोदर सावरकर की मूर्ति पर विवाद बढ़ गया। बुधवार रात में कांग्रेस से जुड़े भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने वीर सावरकर की प्रतिमा पर जूतों की माला पहनाई और चेहरे को कालिख से पोत दी। इस वाक्य का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सावरकरराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े एबीवीपी की अगुवाई वाले डूसू ने मंगलवार को कला संकाय के बाहर वीर सावरकर, भगत सिंह और नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आवक्ष प्रतिमाएं स्थापित की थीं। छात्र संगठनों ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा था सावरकर को बोस और सिंह के साथ एक ही स्थान पर नहीं रखा जा सकता। एनएसयूआई ने कहा कि आधी रात के करीब एनएसयूआई के 20 सदस्यों ने सावरकर की प्रतिमा पर कालिख पोत दी। इस दौरान उन्होंने ‘भगत सिंह अमर रहें और बोस अमर रहें के नारे भी लगाए।’’

एनएसयूआई के दिल्ली प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अक्षय लकड़ा ने कहा, ‘‘वे बोस और भगत सिंह के साथ ही सावरकर की आवक्ष प्रतिमा कैसे लगा सकते हैं, वह भी रातोंरात। हमें मामले को अपने हाथ में लेना पड़ा। विश्वविद्यालय प्रशासन भी इस मामले में चुप्पी साधे था। विश्वविद्यालय एबीवीपी के इशारों पर काम कर रहा है।’’ एपीवीपी ने इसे ‘जघन्य कृत्य’ बताया है।

वहीं एबीवीपी की राष्ट्रीय मीडिया संयोजक मोनिका चौधरी ने कहा, ‘‘कल रात दिल्ली विश्वविद्यालय में वीर सावरकर की प्रतिमा का एनएसयूआई ने निरादर किया है वह जघन्य कृत्य है और क्षुद्र राजनीतिक हित की यह हरकत भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी को लेकर कांग्रेस की सोच को दर्शाती है।’’

उन्होंने कहा कि एबीवीपी छात्रों को एनएसयूआई और इसके मूल संगठन की इस नकारात्मक विचारधारा से अवगत कराएगी। चौधारी ने कहा, ‘‘इस खेदजनक हरकत की पृष्ठभूमि में एबीवीपी प्रशासन से स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करने में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील करती है।’’

इस बीच सूत्रों ने बताया कि डीयू की प्रॉक्टर नीता सहगल ने डूसू के पूर्व अध्यक्ष शक्ति सिंह को बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया और प्रशासन से अनुमति लिए बिना आवक्ष प्रतिमा स्थापित करने पर 24 घंटे में जवाब मांगा हैं। शक्ति सिंह का डूसू के अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल 21 अगस्त को समाप्त हो गया है। अगले चुनाव 12 सितंबर को होने हैं।(इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleShashi Tharoor’s ‘Floccinaucinihilipilification’ Vs RBI Governor’s use of ‘Panglossian’ for Indian economy
Next articleWhen Disha Patani stole thunder from Shloka Mehta during her wedding with Akash Ambani