IndiGo के कर्मचारियों ने अपने पैसेंजर की जमकर की पिटाई, कंपनी ने बाद में मांगी माफ़ी

0

IndiGo स्टाफ द्वारा अपने की जहाज़ के एक यात्री की बुरी तरह पिटाई का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विनय कटियाल नामी यात्री को IndiGo के कुछ कर्मचारी बड़ी बेरहमी के पीटते नज़र आते हैं।

दरअसल कटियाल चेन्नई से दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने बस के आने में देरी पर आपत्ति जाहिर करते हुए गुस्से में एक अपशब्द का इस्तेमाल किया था। यही बात जहाज़ के कर्मचारियों को बुरी लग गयी और उन्होंने ने न सिर्फ कटियाल को बस में दाखिल होने से रोका बल्कि उन्हें ज़मीन पर पटक कर जमकर पीटा भी।

वीडियो के वायरल होने के बाद IndiGo ने इस घटना के लिए माफ़ी मांग ली है। अपने एक बयान में कंपनी ने कहा कि उस ने मारपीट करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

Previous articleIndiGo staff brutally beat up passenger at Delhi airport, airlines issues apology
Next articleDelhi becomes gas chamber, Twitter asks, ‘Where are you Chetan Bhagat?’