दुबई में एक बड़ा बस हादसा हुआ है। ओमान से आ रही एक टूरिस्ट बस यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें आठ भारतीय नागरिक भी शामिल है। वहीं, इस घटना में पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुबई पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब बस चालक के नियंत्रण खो देने के बाद यहां मेट्रो स्टेशन के पास यातायात सिग्नल से टकरायी थी। इस हादसे में विभिन्न देशों के कम से कम 17 नागरिकों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। बस में कुल 31 लोग सवार थे।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि चालक के बस से नियंत्रण खो देने के बाद बस दुबई में शेख मोहम्मद बिन जायद रोड पर रशीदिया मेट्रो स्टेशन के पास यातायात सिग्नल से टकरा गयी। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया दुर्घटना के समय बस में विभिन्न देश के 31 यात्री सवार थे जिनमें आधे से अधिक ओमान के निवासी थे। इनमें से बहुत से यात्री ईद की छुट्टी मनाकर ओमान से लौट रहे थे।
इस बीच भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को इस घटना में आठ नागरिकों की मौत की पुष्टि करते हुए उनके नाम जारी किए। मृतकों में राजागोपालन, फिरोज खान पठान, रेशमा फिरोज खान पठान, दीपक कुमार, जमालुद्दीन अराक्कवीट्टील, किरन जॉनी, वासुदेव और तिलकराम जवाहर ठाकुर शामिल हैं।
दूतावास के अधिकारियों ने कुछ मृतकों के परिजनों के संपर्क किया है और विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा कर रहे हैं ताकि पीड़ित लोगों के परिवार के सदस्यों को सूचित किया जा सके। दूतावास के मुताबिक चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद राशिद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
1/2) We are sorry to inform that as per local authorities and relatives it is so far confirmed that 8 Indians have passed away in Dubai bus accident. Consulate is in touch with relatives of some of the deceased & awaits further details for others to inform their families.
— India in Dubai (@cgidubai) June 6, 2019
2/2) The names of those who have passed away are: Mr. Rajagopalan, Mr. Feroz Khan Pathan, Mrs. Reshma Feroz Khan Pathan, Mr. Deepak Kumar, Mr. Jamaludeen Arakkaveettil, Mr. Kiran Johnny, Mr. Vasudev, Mr. Tilakram Jawahar Thakur.
— India in Dubai (@cgidubai) June 6, 2019
दूतावास के मुताबिक जैसे ही स्थानीय अधिकारियों से ताजा विवरण उपलब्ध होंगे हम इसे अपडेट कर देंगे। दूतावास ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘हमारे अधिकारी राशिद अस्पताल, दुबई में सहायता के लिए मौजूद हैं। हमारे हेल्पलाइन- 971-565463903 पर या हमारे अधिकारी संजीव कुमार, मोबाइल नंबर- 971-504565441 पर किसी भी प्रश्न का जवाब दे सकते हैं।’
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पीड़ित के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है जिनकी इस दुखद दुर्घटना में मौत हो गयी। वाणिज्य दूत ने अन्य अधिकारियों और समुदाय के सदस्यों के साथ दुर्घटना से प्रभावित लोगों के रिश्तेदारों, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से देर रात मुलाकात की।