गुजरात तट पर अब 400 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, पाकिस्तानी नाव में मिले 77 किलोग्राम ड्रग

0

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक संयुक्त अभियान में गुजरात तट पर एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौका से करीब 400 करोड़ रुपये की 77 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है।

गुजरात
फोटो: IANS

गुजरात के रक्षा पीआरओ ने एक ट्वीट में कहा कि तटरक्षक बल ने राज्य एटीएस के साथ पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौका अल हुसैनी को भारतीय जल क्षेत्र में छह चालक दल के सदस्यों के साथ पकड़ा।

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने एटीएस गुजरात के साथ एक संयुक्त अभियान में एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौका अल हुसैनी को पकड़ा है, जिसमें 06 चालक दल के साथ 77 किलोग्राम हेरोइन है, जिसकी कीमत लगभग 400 करोड़ है। आगे की जांच के लिए नाव जखाऊ लाई गई है।

अप्रैल में इसी तरह के एक संयुक्त अभियान में कच्छ में जखाऊ तट के पास भारतीय जल क्षेत्र से एक नाव को पकड़ा गया था, जिसमें आठ पाकिस्तानी नागरिक लगभग 150 करोड़ रुपये मूल्य की 30 किलोग्राम हेरोइन ले जा रहे थे।

बता दें कि, गुजरात एटीएस ने मोरबी जिले से करीब 600 करोड़ रुपये की हेरोइन ड्रग की खेप भी जब्त की थी। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने पहले कच्छ में मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनरों से लगभग 3,000 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की थी, जिसके बारे में माना जाता है कि यह अफगानिस्तान से था और वैश्विक बाजार में 21,000 करोड़ रुपये की कीमत है। (इंपुट: IANS के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleपंजाब विधानसभा चुनाव से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने तल्ख शब्दों में अरविंद केजरीवाल को दी बहस की चुनौती
Next articleVIDEO: भोपाल में चेकिंग के दौरान बीच सड़क पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिसकर्मियों से की अभद्रता