VIDEO: भोपाल में चेकिंग के दौरान बीच सड़क पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिसकर्मियों से की अभद्रता

0

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लालघाटी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक महिला ने बीच सड़क पर जमकर बवाल काटा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। महिला ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने पर पुलिस वालों पर झपटते हुए बोली कि मैं भी वकील हूं।

भोपाल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी वीडियो बना रहा है। ऐसे में महिला ने मोबाइल पर झपटते हुए कहा कि मैं वकील हूं। चालान कोर्ट पहुंचा देना। इस दौरान महिला के साथ गाड़ी में मौजूद शख्स ने भी पुलिसवालों पर भेदभाव का आरोप लगाया।

पुलिस और महिला के बीच करीब 5 मिनट तक बहस होती रही। इस पूरे घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का कहना है कि मेरे सामने निकली कार में भी लोगों ने सीट बेल्ट व मास्क नहीं लगाया था। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसपर कार्रवाई नहीं की। महिला ने कहा कि दूसरे जिले की कार देखकर पुलिस हमें परेशान कर रही है।

इन आरोपों पर पुलिस की तरफ से कहा गया है कि कार्रवाई को लेकर भेदभाव नहीं किया जा रहा है। महिला द्वारा हंगामा किए जाने से हम भाजपा झंडा लगी कार को रोक नहीं पाए।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleगुजरात तट पर अब 400 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, पाकिस्तानी नाव में मिले 77 किलोग्राम ड्रग
Next articleनवजोत सिंह सिद्धू बोले- बेअदबी करने वाले दोषियों को लोगों के सामने फांसी पर लटका देना चाहिए