भारत ने एशिया कप जीता: अनुष्का शर्मा से बोले विराट- ‘बेबी हनीमून खत्म करते हैं, नहीं तो रोहित नौकरी खा जाएगा’, लोगों ने कुछ ऐसे लिए मजे

0

मौजूदा विजेता भारत ने शुक्रवार (28 सितंबर) देर रात दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए एशिया कप-2018 के फाइनल में बांग्लादेश को आखिरी गेंद तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से मात देकर सातवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। कुलदीप यादव और केदार जाधव की शानदार गेंदबाजी के बाद आखिरी ओवरों में संयमित बल्लेबाजी के दम पर भारत ने आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर सातवीं बार एशिया कप जीत लिया।

जीत के लिए 223 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत को आखिरी दो ओवर में नौ रन चाहिए थे लेकिन 49वें ओवर में तीन ही रन बने जिसके बाद आखिरी छह गेंद में छह रन की जरूरत थी। आखिरी गेंद पर लेग बाई से बने रन ने भारत को खिताब जितवाया। महमूदुल्लाह के इस ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने एक और दूसरी पर केदार जाधव ने एक रन लिया।

तीसरी गेंद पर कुलदीप ने दो रन लिए लेकिन अगली गेंद पर रन नहीं बन सका। इसके बाद पांचवीं और छठी गेंद पर एक-एक रन लेकर कुलदीप और केदार ने भारत को जबर्दस्त जुझारूपन का प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेशी टीम पर जीत दिलाई।

सोशल मीडिया पर लोगों ने कुछ ऐसे लिए मजे

इस शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने अंदाज में जमकर मजे ले रहे हैं। यूजर्स बांग्लादेशी खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर कर खूब तंज कस रहे हैं, वहीं कुछ लोग विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पर भी तरह-तरह की फोटोशॉप की तस्वीरें बनाकर मजा ले रहे हैं। देखिए, कुछ मजेदार ट्वीट्स:-

बांग्लादेश को 222 रन पर समेटा

इससे पहले कुलदीप और केदार की स्पिन जोड़ी ने लिटन दास के शतक के बावजूद बांग्लादेश को 222 रन पर समेट दिया था। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 55 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ 48 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने 37 और महेंद्र सिंह धोनी ने 36 रन का योगदान दिया। चोट लगने के कारण कुछ देर मैदान छोड़कर जाने वाले केदार ने नाबाद 23 रन बनाए।

इससे पहले खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही बांग्लादेशी टीम ने अच्छा आगाज किया। दास ने 117 गेंद में 121 रन बनाकर बांग्लादेश को अच्छी शुरूआत दी लेकिन बाद के बल्लेबाज लय कायम नहीं रख सके। दास और मेहदी हसन मिराज (32) ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े। ऐसा लगने लगा था कि बांग्लादेश बड़ा स्कोर बनाएगा लेकिन इसके बाद 10 विकेट 102 रन के भीतर गिर गए और पूरी पारी 48.3 ओवर में सिमट गई। चाइनामैन कुलदीप ने 45 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि केदार ने नौ ओवर में 41 रन देकर दो विकेट चटकाए।

धोनी-जडेजा ने कराई वापसी

बांग्लादेशी टीम गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवाती गई। महेंद्र सिंह धोनी की कुशल स्टम्पिंग और रविंद्र जडेजा के चुस्त क्षेत्ररक्षण ने भी भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई। मिराज को सलामी बल्लेबाज के तौर पर भेजना कप्तान मशरेफी मुर्तजा का मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। मिराज ने दास के साझेदार की भूमिका बखूबी निभाकर टीम को अच्छी शुरूआत दी । दोनों ने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को चौके लगाये । युजवेंद्र चहल को आते ही मिडविकेट पर छक्का लगाया।

भारत को पहली सफलता केदार ने 21वें ओवर में दिलाई जब मिराज उनकी गेंद पर कवर में अंबाती रायुडू को कैच दे बैठे। इमरूल कायस (दो) को चहल ने पगबाधा आउट किया। फॉर्म में चल रहे मुशफिकर रहीम (दो) ने केदार की गेंद पर डीप मिडविकेट में कैच थमाया। एक समय पर बिना किसी नुकसान के 120 रन से बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 137 रन हो गया।

मोहम्मद मिथुन (दो) आउट होने वाले अगले बल्लेबाज थे। जडेजा ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का नमूना पेश करते हुए उन्हें रन आउट किया । महमूदुल्लह ने कुलदीप की गेंद पर डीप मिडविकेट में बुमराह को कैच थमाया। दास ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए और वह स्टम्पिंग का शिकार हुए।

Previous articleWe voted for BJP and were happy when Yogi ji became CM, now his police killed my husband: Deceased Apple executive’s wife
Next articleउत्तराखंड हाईकोर्ट ने केंद्र को दिए पोर्न साइट्स को सख्ती से बैन करने के निर्देश, छात्रों द्वारा अश्लील साइट देखने के बाद गैंगरेप करने संबंधी खबरों पर लिया संज्ञान