समाचार चैनल इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा अपने एक ट्वीट को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। दरअसल, रजत शर्मा ने अपने एक ट्वीट में ‘छोटी जातियों’ शब्द का इस्तेमाल कर लिया था, जिसको लेकर अब उनकी खूब आलोचना हो रही है।
फाइल फोटोबता दें कि, मोदी कैबिनेट के विस्तार से पहले इंडिया टीवी के मालिक रजत शर्मा ने मंगलवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “नये मंत्रिमंडल में बहुत सारे नये चेहरे होंगे। कई पुराने चेहरे ड्रॉप कर दिये जाएँगे। कई सारे युवाओं को मंत्री बनाया जाएगा, कुछ उम्रदराज़ नेताओं की छुट्टी कर दी जाएगी। कुल मिला कर मंत्रिमंडल की औसत उम्र कम हो जाएगी।”
शर्मा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा था, “बुधवार की शाम को मंत्री पद की शपथ लेने वालों में कई पूर्व मुख्यमंत्री होंगे। कल मंत्री बनने वालों में डाक्टर्स, इंजीनियर्स और टेक्नोक्रेट भी होंगे। कुछ रिटायर्ड IAS भी मंत्री बनेंगे।”
उसके बाद रजत शर्मा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था, “कल मोदी के मंत्रिमंडल के विस्तार में 25 से ज़्यादा OBC, SC और ST के चेहरे दिखाई देंगे। 20 छोटी छोटी जातियों के नेताओं को जगह दी जाएगी। पिछड़े और वंचित समाज के कई लीडर मंत्री बनेंगे।”
अपने ट्वीट में ‘छोटी छोटी जातियों’ शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर रजत शर्मा सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उनकी आलोचना करनी शुरु कर दी।
कल मोदी के मंत्रिमंडल के विस्तार में 25 से ज़्यादा OBC, SC और ST के चेहरे दिखाई देंगे. 20 छोटी छोटी जातियों के नेताओं को जगह दी जाएगी. पिछड़े और वंचित समाज के कई लीडर मंत्री बनेंगे. #CabinetExpansion
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) July 6, 2021
रजत शर्मा के ट्वीट पर निशाना साधते हुए वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने अपने ट्वीट में लिखा, “छोटी जाति के रजत शर्मा, उत्तर भारत की चार सबसे बड़ी जातियों- जाटव, यादव, कुर्मी और कुशवाहा का एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं है। गुर्जर और मीणा भी बड़ी जातियां हैं। राज्य मंत्री बनाकर इनको झुनझुना थमा देंगे। जबकि 3% आबादी वाली आपकी छोटी जातियों ने कैबिनेट में एक तिहाई पद घेर रखे हैं।”
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने शर्मा के ट्वीट पर लिखा, “‘छोटी’ जातियाँ!!! ‘छोटी’ जातियों को डंकापति ‘छोटे’ में निपटा देते हैं! डर है कहीं “मन ना बढ़ जाए!” और ‘बड़ी’ जातियों वाले मीडिया हाउस बड़ा बड़ा महिमामंडन करके साहब के ‘दरियादिली’ को बड़ा बड़ा कर के दिखाएँगे!”
एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “रजत जी आपने यह क्या छोटी बड़ी जातियां लगा रखी है आप इसको दूसरे भाषा में भी तो कह सकते थे, कहीं ना कहीं यह भाषा आपकी मानसिकता को दर्शाती है। बस इतना ही कहना चाहूंगा बाकी आप समझदार तो है ही।” एक अन्य ने लिखा, “छोटी जाति क्या होती है?”
एक अन्य ने अपने ट्वीट में लिखा, “कोई भी जाति छोटी या बड़ी नहीं होती! आज़ाद भारत में सभी को सम्मान और स्वतंत्रता से जीने का अधिकार है। छोटी आपकी सोच है उसे बड़ी कर लीजिए जीवन आसान हो जायेगा।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स रजत शर्मा के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
'छोटी' जातियाँ!!!
'छोटी' जातियों को डंकापति 'छोटे' में निपटा देते हैं! डर है कहीं "मन ना बढ़ जाए!"
और 'बड़ी' जातियों वाले मीडिया हाउस बड़ा बड़ा महिमामंडन करके साहब के 'दरियादिली' को बड़ा बड़ा कर के दिखाएँगे! https://t.co/T1zofy6Sag
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 7, 2021
इस ट्वीट पर मेरी आखिरी विनम्र रिट्वीट – छोटी जाति किसको बोला पंडत? https://t.co/x2EmyK5KFD
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) July 7, 2021
छोटी जाति के रजत शर्मा, उत्तर भारत की चार सबसे बड़ी जातियों- जाटव, यादव, कुर्मी और कुशवाहा का एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं है. गुर्जर और मीणा भी बड़ी जातियां हैं. राज्य मंत्री बनाकर इनको झुनझुना थमा देंगे. जबकि 3% आबादी वाली आपकी छोटी जातियों ने कैबिनेट में एक तिहाई पद घेर रखे हैं.
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) July 7, 2021
छोटी जातियां किसको कह रहे हो @RajatSharmaLive ?
ये छोटी जातियां 90% की आबादी है! इसी के बदौलत सत्ता व शासन चलता है। ये छोटी नही सबसे बड़ी और ताकतवर जातियां है। https://t.co/RTQe94l2Rf
— Sarika Kumari (@SarikaPaswanRJD) July 7, 2021
जातियाँ छोटी नहीं होती , सोच छोटी है आपकी । https://t.co/A1s9IMLLdT
— DHOOPASHWINI (@DhoopAshwini) July 7, 2021
पंडित जी, छोटी नीच एवं घृणित मानसिकता के लोग दूसरे की जाति को छोटा समझते है।
वैसे अज्ञानियों को पता होना चाहिए कथित छोटी जातियों के लोग राजनीतिक सामाजिक रूप से बहुत जागरूक हो चुके है उन्हें मालूम है मोदी सरकार में देश के 85% OBC/SC/ST के कैबिनेट मंत्रियों की संख्या 5% भी नहीं है https://t.co/clJ7j6kkFb
— Sanjay Yadav (@sanjuydv) July 7, 2021
कोई भी जाति छोटी या बड़ी नहीं होती! आज़ाद भारत में सभी को सम्मान और स्वतंत्रता से जीने का अधिकार है।
छोटी आपकी सोच है उसे बड़ी कर लीजिए जीवन आसान हो जायेगा @RajatSharmaLive https://t.co/aftC2aFrg5— Abhimanyu Poonia (@AbhimanyuP00NIA) July 7, 2021
बस आदमी को बराबर मान लीजिएगा सर, जातियां तो अपने छोटी और बड़ी बना ही रखी हैं. https://t.co/UbPeMQkwcF
— Atul Chaurasia (@BeechBazar) July 6, 2021
कितनी 'छोटी' सर? आपने उसका भी कोई मार्का तय किया होगा. https://t.co/gX6zQ12pFs
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) July 6, 2021
जातियाँ छोटी नहीं होती, सोच छोटी है आपकी। https://t.co/iXzTzlS0Zq
— Kunal Choudhary (@KunalChoudhary_) July 7, 2021
"छोटी" क्या होती है पंडित जी????????? https://t.co/IxEw78xyBC
— कुलदीप कादयान ???? (@KuldeepKadyan) July 6, 2021
हर बात/काम में जाति/ धर्म ढूँढना तो कोई आपसे सीखें https://t.co/jk7cr7AIix
— Vinod Tatiwal Official (@vinod_tatiwal) July 7, 2021
3% आबादी वाली आपकी जाति इन "छोटी छोटी जातियों" में शामिल है या नहीं? वैसे, इस समय एक तिहाई कैबिनेट मंत्री आपकी "छोटी जाति" के ही हैं. वित्त, विदेश, परिवहन, संसदीय कार्य, शिक्षा, सूचना-प्रसारण, कौशल विकास, पर्यावरण, कोयला और खान तथा भारी उद्योग सब आपकी "छोटी" जाति के पास है. https://t.co/x2EmyK5KFD
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) July 7, 2021
ये पत्रकार हैं।
"छोटी-छोटी जातियां" – शर्म है तो आनी चाहिये इनको।
पर ये मोदी जी और रामदेव से प्रभावित है तो मुश्किल है। https://t.co/e0bjXg38z6
— Mehul Trivedi | Gujarat Covid Support | Volunteer (@mntrivedi) July 6, 2021
Shame on u Sharma jee @RajatSharmaLive https://t.co/umXOtijwvx
— Wasim akram (@wasim00085) July 7, 2021