इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में मुंबई की मेयर व शिवसेना की नगरसेविका किशोरी पेडनेकर के निधन का झूठा दावा किए जाने के बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। किशोरी पेडनेकर ने इंडिया टुडे द्वारा फैलाई गई फर्जी खबरों पर गुस्से से प्रतिक्रिया व्यक्त की और मीडिया समूह को ‘बुनियादी पत्रकारिता सिद्धांतों’ का निर्वहन करने की याद दिलाई।
गौरतलब है कि, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर की हाल ही में अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रविवार को ग्लोबल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस बीच, इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया कि किशोरी पेडनेकर का 58 साल की उम्र में निधन हो गया। अपने निधन की ख़बर देख पेडनेकर भड़क गई और इंडिया टुडे को जमकर फटकार भी लगाई।
पेडनेकर ने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रिय इंडिया टुडे, मैं अभी ज़िंदा हूँ और ग्लोबल अस्पताल में इलाज करा रहा हूं। और कुछ समय पहले ही दाल खिचड़ी खाई थी। मुझे यकीन है कि एक प्रमुख मीडिया समूह के रूप में आप सभी बुनियादी पत्रकारिता सिद्धांतों से अवगत हैं कृपया इस तरह की खबरों को पहले सत्यापित करें। कम से कम यही उम्मीद की जा सकती है।”
पेडनेकर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इंडिया टुडे की आलोचना करने लग गए। सार्वजनिक शर्मिंदगी का सामना करते हुए, इंडिया टुडे ने सार्वजनिक माफी जारी की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “हमें इस गंभीर त्रुटि पर गहरा खेद है और हमने उचित कार्रवाई की है। आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना के साथ यह क्षमायाचना भेज रहा हूं।”
We deeply regret this grievous error and have taken suitable action. Sending you this apology with a wish for your long and healthy life????
— IndiaToday (@IndiaToday) July 18, 2021
बता दें कि, किशोरी पेडनेकर को सबसे ऐक्टिव मेयर के रूप में पहचाना जाता है। कोविड संकट के दौर में वे खुद अस्पताल-अस्पताल जाकर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया करती रही हैं।