भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच: रांची स्टेडियम में सुरक्षा घेरा तोड़ रोहित शर्मा के पैरों पर गिर पड़ा उनका जबरा फैन, पुलिस मामले की जांच में जुटी

0

झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को खेले गए भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर एक व्यक्ति के स्टेडियम में भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा के बिल्कुल करीब पहुंच जाने के मामले में रांची पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने युवक को उसी वक्त पकड़ लिया था। उससे पूछताछ चल रही है। हालांकि, अब तक की पूछताछ में यही पता चल रहा है कि युवक रोहित शर्मा का बहुत बड़ा फैन है।

रोहित शर्मा

पकड़े गए युवक का नाम दयानंद है और वह बिहार के नवादा का रहने वाला है। भारतीय टीम जब फील्डिंग कर रही थी, तब यह शख्स रोहित शर्मा के करीब गया और उनके पैरों में गिर पड़ा। उसके अंदर आने के बाद सुरक्षा कर्मी दौड़े लेकिन वह दर्शक उन्हें भी चकमा देते हुए उनके बीच से निकल गया।

इस दौरान जब पीछे से सुरक्षाकर्मी आए, तब रोहित शर्मा ने उन्हें रोका और आराम से उस शख्स को बाहर ले जाने को कहा। वह वापस जैसे ही वह पवेलियन के अंदर आया, उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। इसके बाद सवाल यह उठ रहा है कि जो पवेलियन वीवीआईपी के लिए आरक्षित है उस जगह पर कैसे कोई अनधिकृत प्रवेश हुआ और एक युवक सीधे बीच मैदान पर पहुंच गया।

बहरहाल, पुलिस जांच में अब तक युवक के बारे में कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली है, जिससे यह संदेह किया जा सके कि वह मैच में किसी दूसरी नियत से घुसा था। पुलिस के अनुसार, सब कुछ ठीक पाए जाने पर युवक को बांड लिखवाकर छोड़ा जा सकता है। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article“मेरे शांतिपूर्ण देश में इस्लामोफोब को इंवाइट करने की आपकी हिम्मत कैसे हुई”: UAE की राजकुमारी ने सुधीर चौधरी को अपने देश में आमंत्रित करने के लिए आयोजक पर साधा निशाना; ज़ी न्यूज के एंकर को कहा ‘आतंकवादी’
Next articleSameer Wankhede exposed; Bombay High Court rejects NCB’s claims on conspiracy by Aryan Khan, says nothing objectionable in Shah Rukh Khan’s son’s WhatsApp chats