“सर मुझे पास कर दो इस बार, अगली बार पक्का पढ़ाई करूंगा”, विराट कोहली की इस तस्वीर पर ये मजेदार मीम्स देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

0

मोहम्मद शमी की जबर्दस्त हैट्रिक और जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल तथा हार्दिक पांड्या के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत ने शानदार वापसी करते हुए अफगानिस्तान को सांसों को रोक देने वाले आईसीसी विश्व कप मुकाबले में शनिवार को 11 रन से हरा दिया। इस विश्व कप की पहली हैट्रिक लगाने वाले शमी की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल की ओर कदम रख दिए, लेकिन रसूखदार प्रतिद्वंद्वी के सामने जबर्दस्त जुझारूपन दिखाने वाली अफगान टीम ने हारकर भी अपने प्रदर्शन से दिल जीत लिया।

विराट कोहली

अफगानिस्तान ने पहले बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सितारा बल्लेबाजों से सजी दो बार की चैम्पियन भारतीय टीम को आठ विकेट पर 224 रन पर रोक दिया। इसके बाद इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करने की ओर बढ रही थी कि शमी और जसप्रीत बुमराह ने उसका यह सपना तोड़ डाला। आखरी गेंद बाकी रहते भारत ने अफगानिस्तान को 213 रन पर रोक दिया। पहले गेंदबाजी में 33 रन देकर दो विकेट लेने वाले मोहम्मद नबी ने 55 गेंद में 52 रन बनाए।

अफगानिस्तान को आखिरी दो ओवर में 21 रन चाहिए थे और नबी क्रीज पर थे। बुमराह ने 49वें ओवर में सिर्फ पांच रन दिए। इसके बाद शमी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर नबी ने चौका जड़ डाला। अगली गेंद पर कोई रन नहीं लिया और तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या को कैच दे बैठे। आफताब आलम (0) और मुजीब उर रहमान (0) को आउट करके शमी ने अपनी हैट्रिक और भारत की विश्व कप में 50वीं जीत पूरी की। शमी विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के नौवे और भारत के दूसरे गेंदबाज बने।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई विराट कोहली की तस्वीर

भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर पर लोग अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त कर मजे ले रहे हैं। दरअसल, अफगानिस्‍तान के खिलाफ पारी के तीसरे ओवर में मोहम्‍मद शमी की गेंद पर पर हजरतुल्‍ला जजाई के खिलाफ एलबीडब्‍ल्‍यू की जोरदार अपील हुई थी, लेकिन अंपायर ने अंगुली नहीं उठाई और नॉटआउट करार दिया।

इसके बाद विराट कोहली ने रिव्यू लिया। रिव्यू में भी हजरतुल्‍ला को नॉट आउट दिया गया। इसके साथ ही भारत का रिव्‍यू का मौका भी समाप्‍त हो गया। इसके बाद विराट को अंपायर से बात करते देखा गया और वह हाथ जोड़े रहे थे। इसके बाद तो लोगों ने इस बात पर मजेदार मीम्स बनाकर रिऐक्शन देना शुरू कर दिया। ट्विटर पर विराट की इस तस्वीर वायरल होने के बाद देसी मीम्स की बाढ़ आ गई है।

देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:

मोहम्मद शमी ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के रोमांचक विश्व कप मुकाबले के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने सलाह दी थी कि वह हैट्रिक गेंद में यार्कर डाले और उन्होंने भी ऐसा करने के बारे में ही सोचा था। वह चेतन शर्मा के बाद विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 1987 विश्व कप में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह हैट्रिक हासिल की थी। 50 ओवरों के विश्व कप के इतिहास में यह 10वीं हैट्रिक है।

Previous articleWATCH- IAS topper Tina Dabi Khan’s wink is driving fans crazy on internet
Next articleउत्तराखंड: पत्रकारों से दुर्व्यवहार करने पर बीजेपी ने पार्टी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को तीन महीने के लिए किया निलंबित