महाराष्ट्र: डिप्टी सीएम अजित पवार पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति

0

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने अजीत पवार से जुड़ी पांच संपत्तियों को सीज किया है, ये संपत्तियां 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की बताई जा रही हैं।

फाइल फोटो: अजित पवार

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मुंबई के नरीमन पॉइंट में निर्मल टॉवर सहित पांच संपत्तियों को आईटी विभाग ने कुर्क किया है। बता दें कि, विभाग ने बीते महीने पवार की बहनों के घरों और कंपनियों पर छापे मारे थे।

बता दें कि, इससे पूर्व महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई में उनके कार्यालय में 12 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

देशमुख ने इस साल की शुरुआत में अपने खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर विवाद के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जब बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच का आदेश दिया था।

Previous articleकश्मीरी मुस्लिम लड़कियों पर ‘विवादित टिप्पणी’ करने वाले भाजपा नेता विक्रम रंधावा के खिलाफ FIR दर्ज, BJP ने भेजा कारण बताओ नोटिस
Next articleT20 World cup: बायो बबल के कथित उल्लंघन पर इंग्लैंड के अंपायर माइकल गॉ पर छह दिन का प्रतिबंध