VIDEO: सेल्फी लेते वक्त सारा अली खान के ज्यादा नजदीक आया फैन, अभिनेत्री ने ऐसे किया रिएक्ट

0

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने पर्सलन लाइफ को लेकर भी अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बनीं रहती हैं। फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सारा अली खान का वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सारा अली खान

दरअसल, सारा अली खान अपने फैंस को कभी भी निराश नहीं करतीं। जहां भी उनके फैन्स नजर आते हैं, वे उनकी डिमांड पर खुशी-खुशी फोटो खिंचवाती हैं और मिलती-जुलती भी हैं। हाल ही में एक बार फिर से ऐसा नजारा देखने को मिला, जब सारा न्यू यॉर्क से वापस लौटीं। न्यू यॉर्क से वापसी पर सारा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। यहां उनका सामना कुछ फैन्स से हो गया। उन्होंने सारा से सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट की और सारा ने सभी के साथ सेल्फी खिंचवाई। लेकिन, इसी दौरान उनका एक फैन उनके काफी करीब आ गया और उसका कंधा सारा से टच हो गया। सारा ने तुरंत एक कदम पीछे हट गए।

वीडियो में दिख रहा है कि, सारा अली खान को देखते ही कई फैंस उनके पास आ गए और सेल्फी खिंचवाने लगे। एक फैन जब सारा के साथ सेल्फी ले रहा था, तब वो उनके काफी करीब आ गया। इस पर सारा अनकंफर्टेबल होकर तुरंत हट गईं। वहीं, अभिनेत्री के साथ में आए सिक्यॉरिटी गार्ड ने भी उस फैन को पीछे होने का इशारा किया। लेकिन उसके बाद भी फैन से गुस्सा होने की बजाए सारा मुस्कुराने लगीं और फिर से फोटो क्लिक कराई। उनका ये बर्ताव फैंस को खूब पसंद आ रहा है। वहीं, फैन की यह हरकत सोशल मीडिया पर भी कुछ लोगों को रास नहीं आई।

देखिए वीडियो

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में नज़र आने वाली हैं। इसके अलावा वो कार्तिक आर्यन के साथ ‘लव आजकल 2’ में भी दिखाई देंगी। सारा अली खान ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सारा अपने गजब के फैशन की वजह से भी अक्सर लोगों के बीच चर्चा में रहती है।

Previous articleमहाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे के साथ अजित पवार आज नहीं लेंगे शपथ, NCP नेता बोले- ‘उपमुख्यमंत्री पर फैसला पार्टी को लेना है’
Next articleAdorable! Tiger Shroff’s mother Ayesha Shroff mistaken for War actor’s sister after she declares ‘future daughter-in-law’ Disha Patani ‘cutie’