महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे के साथ अजित पवार आज नहीं लेंगे शपथ, NCP नेता बोले- ‘उपमुख्यमंत्री पर फैसला पार्टी को लेना है’

0

एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि वह आज यानी गुरुवार को महाराष्ट्र के मंत्री के तौर पर शपथ नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि शिवसेना और कांग्रेस से भी दो-दो विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि, उपमुख्यमंत्री पर फैसला पार्टी को लेना है।

अजित पवार
फाइल फोटो: अजित पवार

अजित पवार ने पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर राकांपा नेताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “मैं आज शपथ नहीं ले रहा हूं। आज प्रत्येक पार्टी (शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस) से छह नेता शपथ लेंगे। उपमुख्यमंत्री पर फैसला पार्टी को लेना है।”

वहीं, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि, “आने वाले दिनों में राज्य के कैबिनेट मंत्रियों की घोषणा की जाएगी। आज कुल छह नेता (प्रत्येक पार्टी से दो) शपथ लेंगे।”

बता दें कि, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे यहां स्थित शिवाजी पार्क में शाम को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम छह बजकर 40 मिनट पर ली जाएगी।

Previous articleनाथूराम गोडसे पर बयान को लेकर मचे बवाल के बीच प्रज्ञा ठाकुर ने दी सफाई
Next articleVIDEO: सेल्फी लेते वक्त सारा अली खान के ज्यादा नजदीक आया फैन, अभिनेत्री ने ऐसे किया रिएक्ट